Stock Market This Week: पिछले कई हफ्तों से शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. पिछले शुक्रवार को निफ्टी और सेंसेक्स करीब 1% टूट गए थे. वहीं, बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.5% और स्मॉल कैप इंडेक्स में लगभग 2% की गिरावट दर्ज की गई. इस हफ्ते भी बाजार की दिशा तय करने वाले कई बड़े फैक्टर हैं. आइए जानते हैं वे 5 अहम वजहें जो बाजार की चाल को प्रभावित करेंगी.

Also Read This: फेस्टिव सीजन धमाका: आ गया Hero Glamour 125 का नया अवतार, मिलेगा क्रूज कंट्रोल और स्मार्ट फीचर्स!

Stock Market This Week

Stock Market This Week

1. ट्रंप टैरिफ पर क्या होगा अगला कदम

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय आयात पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा. उनका आक्रामक रुख और अनिश्चितता भारतीय शेयर बाजार के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह टैरिफ लागू होता है तो भारत की जीडीपी ग्रोथ 1% तक घट सकती है. बाजार की नजर इस मसले पर होने वाली बातचीत पर टिकी रहेगी.

2. भारत और अमेरिका का महंगाई डेटा (Stock Market This Week)

इस हफ्ते 12 अगस्त को भारत और अमेरिका का सीपीआई (खुदरा महंगाई) डेटा जारी होगा, जबकि 14 अगस्त को डब्ल्यूपीआई (थोक महंगाई) के आंकड़े आएंगे. अनुमान है कि जुलाई में खुदरा महंगाई 2.10% से घटकर 1.8% रह सकती है.

Also Read This: एलन मस्क का नया प्लान: कमाई बढ़ाने की तैयारी, X में अब दिखेंगे विज्ञापन

3. ट्रंप और पुतिन की मुलाकात (Stock Market This Week)

15 अगस्त को डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात तय है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच होने वाली यह मीटिंग पूरी दुनिया की नजरों में है और इसका असर बाजार पर भी पड़ सकता है.

4. एफपीआई का रुख

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) जुलाई से लगातार भारतीय बाजार में बिकवाली कर रहे हैं. जुलाई में एफपीआई ने कैश सेगमेंट में 47,666 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. अगस्त में भी अब तक 14,018 करोड़ रुपये के शेयर बिक चुके हैं. हालांकि 8 अगस्त को एफपीआई ने करीब 1,932 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे, लेकिन यह शुरुआती संकेत हैं. उनका अगला कदम बाजार की दिशा तय करेगा.

5. कंपनियों के तिमाही नतीजे (Stock Market This Week)

इस हफ्ते 2,000 से ज्यादा कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी. इनमें बजाज कंज्यूमर केयर, अशोक लेलैंड, ओएनजीसी, आईओसी, हिंडाल्को, बीपीसीएल और हिंदुस्तान कॉपर जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

नोट: यह निवेश सलाह नहीं है. शेयर बाजार जोखिम के अधीन है. किसी भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें.

Also Read This: फेस्टिव सीजन धमाका: आ गया Hero Glamour 125 का नया अवतार, मिलेगा क्रूज कंट्रोल और स्मार्ट फीचर्स!