Stock Market Today: बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 286.85 अंक या 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 58,361.53 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 83.85 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 17,191.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी पर सबसे ज्यादा 1.91 फीसदी की तेजी एसबीआई लाइफ में देखने को मिली.

सेंसेक्स पर इन शेयरों में तेजी रही

एचसीएल टेक बीएसई सेंसेक्स पर सबसे अधिक 1.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। इसी तरह लार्सन एंड टुब्रो, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स में 1.02 फीसदी का उछाल देखा गया। इनके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति में तेजी देखने को मिली।

इनके अलावा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), टाटा स्टील, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, सन फार्मा (सन फार्मा), एचडीएफसी (एचडीएफसी), नेस्ले इंडिया (नेस्ले इंडिया) और एचडीएफसी बैंक ( एचडीएफसी बैंक) तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

इन शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स पर एशियन पेंट्स के शेयर में सबसे ज्यादा 0.49 फीसदी की गिरावट देखी जा रही थी। इसी तरह एनटीपीसी (एनटीपीसी), आईटीसी (आईटीसी), पावरग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक (कोटक महिंद्रा बैंक) के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

share market news
share market news

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus