Stock Market LIVE Updates: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही. सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार का हाल जब से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई है गिरावट में है. कई निवेशक कंगाल हुए तो कई मालामाल हुए हैं.

बाजार की कमजोरी में अदानी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि एलआईसी का शेयर दमदार नतीजों के चलते करीब 3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

इन घटनाओं पर रहेगी नजर

घरेलू बाजार की निगाहें आज आने वाले तिमाही नतीजों पर भी रहेंगी. एमएंडएम, बीईएमएल, बीएचईएल, लेमन ट्री होटल समेत अन्य कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी.

इसके साथ ही अदाणी ग्रुप के शेयरों पर भी नजर रहेगी. इससे पहले 9 फरवरी को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए थे.

सेंसेक्स 142 अंकों की मजबूती के साथ 60806 पर और निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 17893 पर बंद हुआ. मजबूती के चलते कुल लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 268.48 लाख करोड़ रुपए हो गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus