Stock Market Today: आज यानी 28 अक्टूबर 2025, भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अहम दिन साबित हो सकता है. अक्टूबर सीरीज की मंथली एक्सपायरी के साथ-साथ कई बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं, जो बाजार की दिशा तय करेंगे. विदेशी निवेशकों की सीमित बिकवाली और घरेलू निवेशकों की मजबूत खरीदारी के बीच बाजार खुलने से पहले ही ट्रेडर्स की नजर आज के संकेतों पर टिकी है. हालांकि अभी सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट देखी जा रही है.
Also Read This: अचानक थम गई ट्रेडिंग! कच्चा तेल, सोना और चांदी के सौदे ठप, आखिर MCX में क्या हुआ ऐसा?

Stock Market Today
वैश्विक माहौल से मिला मिला-जुला संकेत
एशियाई बाजारों में आज हलचल भरा सत्र देखने को मिल रहा है. गिफ्ट निफ्टी सुबह के कारोबार में 26,050 के आसपास मामूली बढ़त पर था. वहीं जापान का निक्केई 225 और कोरिया का कोस्पी हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. चीन का शांघाई कंपोजिट भी लाल निशान में है, जबकि ताइवान इंडेक्स 0.3% की तेजी में बना हुआ है.
दूसरी ओर, अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. निवेशकों की उम्मीदें अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से जुड़ी सकारात्मक खबरों पर टिकी हैं. डॉव जोन्स 337 अंक उछलकर 47,544 पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 ने पहली बार 6,800 का स्तर पार किया. नैस्डैक कंपोजिट भी 1.8% की मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ.
कमोडिटी और करेंसी में हलचल (Stock Market Today)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़त के साथ $66 प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं. वहीं, सोने की चमक फीकी पड़ी है, ग्लोबल मार्केट में यह $4,000 के नीचे फिसल गया है. चांदी लगभग $46 के स्तर पर कारोबार कर रही है. घरेलू स्तर पर रुपये में भी हल्की कमजोरी दिखी है, जो डॉलर के मुकाबले 88.40 के स्तर के आसपास है.
Also Read This: धनतेरस के बाद मार्केट में भूचाल! Gold-Silver दोनों फिसले, अब खरीदारी का सही वक्त या नया खतरा?
FII-DII डेटा से मिला संतुलित संकेत
27 अक्टूबर को FIIs ने 55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने 2,492 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की. यह ट्रेंड बताता है कि विदेशी निवेशक अब भी सतर्क हैं, जबकि घरेलू निवेशक गिरावट में खरीदारी का अवसर तलाश रहे हैं.
कॉर्पोरेट अपडेट्स जो बाजार की चाल तय करेंगे (Stock Market Today)
AB Capital में ब्लॉक डील: आज सुबह AB Capital के शेयरों में हलचल देखने को मिली जब ब्लॉक विंडो में लगभग ₹1,620 करोड़ की डील हुई. एडवेंट ने अपनी पूरी 2% हिस्सेदारी ₹304 प्रति शेयर के भाव पर बेची.
IOC और सोना BLW के नतीजे बेहतर: IOC के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 34% बढ़ा, जबकि मार्जिन में सुधार देखा गया. दूसरी ओर, सोना BLW ने राजस्व और मुनाफे दोनों में मजबूती दिखाई, हालांकि मार्जिन पर हल्का दबाव बरकरार रहा.
इंडस टावर और मझगांव डॉक के मुनाफे में बढ़ोतरी: इंडस टावर का तिमाही मुनाफा लगभग 6% बढ़ा, जबकि मझगांव डॉक ने 28% की उछाल दर्ज की है. मझगांव का ऑपरेटिंग मार्जिन 18.5% से बढ़कर 23.7% तक पहुंच गया है, जो निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है.
TVS Motor के नतीजों पर सबकी नजर: आज ऑटो दिग्गज TVS Motor के नतीजे आने वाले हैं. बाजार को उम्मीद है कि कंपनी का मुनाफा 45% तक बढ़ सकता है. इसके साथ ही श्री सीमेंट और JSL के रिजल्ट भी निवेशकों के रडार पर रहेंगे.
Also Read This: RBI के फैसले से हिला बाजार! अचानक 5% टूटा शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में भी है ये बैंक?
मौजूदा सेंटिमेंट क्या कहता है?
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि मंथली एक्सपायरी के दिन वोलैटिलिटी बढ़ सकती है, इसलिए किसी भी ट्रेड में प्रवेश करने से पहले सावधानी जरूरी है. बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में तेजी की उम्मीद है, जबकि IT और FMCG में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है.
निवेशकों के लिए आज का अलर्ट (Stock Market Today)
विदेशी बिकवाली, घरेलू समर्थन और ग्लोबल संकेत तीनों के बीच आज का बाजार किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं. सवाल अब यही है क्या आज बाजार मुस्कुराएगा या फिर लाल निशान में सिमट जाएगा?
Also Read This: सेंसेक्स-निफ्टी की चाल पर लगा अचानक ब्रेक, क्या आने वाला है बड़ी गिरावट का दौर?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

