Stock Market Today: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार (stock market) की शुरुआत सपाट रही है. सेंसेक्स (Sensex ) और निफ्टी (Nifty) 50 इंडेक्स हरे निशान के साथ खुले. हालांकि यह बढ़ोतरी बेहद मामूली रही है.

खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार खुलते समय सेंसेक्स में 5.87 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी और यह सूचकांक 60,342.22 के स्तर पर खुला था.

इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स 1.90 अंकों की बढ़त के साथ खुला और यह इंडेक्स 17,756.30 पर खुला. आज के कारोबारी सत्र में करीब 1298 शेयरों में खरीदारी और 527 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है.

इन शेयरों में दिखा दबाव

रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व.

इन शेयरों में आई तेजी

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल और डिविस लैब्स.