Stock Market Today : मुंबई : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 27 मई को भारतीय शेयर बाजार में सुबह बड़ी गिरावट देखने को मिली. हालांकि बाद में बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई. कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स 189.56 अंक यानी (0.23%) फिसलकर 81,986.89 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी भी 48.25 अंक यानी (0.19%) टूटकर 24,952.90 के पास कारोबार करता दिखा.

बाजार पर चौतरफा दबाव, IT और ऑटो सेक्टर में भारी बिकवाली

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर लाल निशान में नजर आए, केवल इंडसइंड बैंक ही हरे रंग में रहा, जहां 0.70% की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, NTPC, Bajaj Finserv सहित कई दिग्गज स्टॉक्स में 1.8 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिल रही है.

निफ्टी के 50 शेयर्स में से 44 में कमजोरी रही, सिर्फ 6 शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिली. सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो—

NSE IT इंडेक्स में 0.93% की गिरावट,

ऑटो सेक्टर में 0.60%,

और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.73% की कमजोरी रही.

हालांकि, मीडिया, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में थोड़ी बहुत खरीदारी जरूर देखने को मिली.

वैश्विक संकेत भी रहे कमजोर

एशियाई बाजारों से मिले संकेत भी उत्साहवर्धक नहीं थे. जापान का निक्केई करीब 100 अंक टूटकर 37,440 पर कारोबार कर रहा है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 13 अंक गिरकर 2,631 पर पहुंच गया.

हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 73 अंक (0.31%) नीचे 23,209, और शंघाई कंपोजिट 11 अंक की कमजोरी के साथ 3,335 पर दिखा.

अमेरिकी बाजारों में भी कमजोरी हावी रही:

डाउ जोन्स 256 अंक गिरकर 41,603, नैस्डैक कंपोजिट 188 अंक (1%) नीचे 18,737, और S&P 500 39 अंक टूटकर 5,802 पर बंद हुआ.

निवेशकों की चाल: घरेलू निवेशक रहे एक्टिव, FII की खरीदारी सीमित
26 मई को

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹135.98 करोड़ की खरीदारी की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹1,745.72 करोड़ के शेयर खरीदे.

मई महीने में अब तक

FIIs ने ₹12,327.59 करोड़ की नेट खरीदारी की है. DIIs की खरीदारी ₹36,243.28 करोड़ तक पहुंच गई है.

अप्रैल में FIIs की नेट पोजीशन ₹2,735.02 करोड़, और DIIs की ₹28,228.45 करोड़ रही थी.