Stock Market Today: शुक्रवार को  शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में कमजोरी के साथ ट्रेड देखा जा रहा है. बाजार की ओपनिंग के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटा. बीएसई का सेंसेक्स 241.89 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 58,565.24 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी को देखें तो 56.75 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 17,460.10 पर ट्रेड कर रहा है.

Stock Market Today: निफ्टी के टॉप गेनर

  • इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 957.50 रुपये के स्तर पर खुला.
  • आईटीसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 238.05 रुपये के स्तर पर खुला.
  • आईओसी का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 120.70 रुपये के स्तर पर खुला.
  • एशियन पेंट्स का शेयर करीब 26 रुपये की तेजी के साथ 3,204.95 रुपये के स्तर पर खुला.
  • ग्रेसिम का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 1,734.00 रुपये के स्तर पर खुला.

तीन कंपनियों के IPO में पैसे लगाने का आज मौका

आज निवेशकों के पास तीन कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका है जिसमें से एक आज बंद होने वाला है. दक्षिण भारत की दिग्गज आवासीय रीयल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनियों में शुमार श्रीराम प्रॉपर्टीज के 600 करोड़ रुपये के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है जो अब तक 1.63 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

इसके अलावा डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमायइंडिया के 1039.61 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी पैसे लगा सकते हैं. यह आईपीओ सोमवार तक खुला रहेगा और अब तक यह 2.02 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं आज बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली दिग्गज फुटवियर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ आज खुला है. 1367.51 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में निवेशक 14 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे.