हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, बुधवार 3 सितंबर को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. खबर लिखे जाने तक सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 70 अंकों की कमजोरी के साथ 80,093 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 20 अंक टूटकर 24,560 के स्तर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में मिक्स्ड ट्रेंड

  • सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर हरे निशान में हैं, जबकि 11 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो और टाटा स्टील के शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई.
  • वहीं, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और ICICI बैंक के शेयर 1% से अधिक गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

निफ्टी में दबाव

  • निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयरों में गिरावट और 20 में बढ़त देखी जा रही है.
  • सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो NSE के मेटल, फार्मा और बैंकिंग इंडेक्स में मजबूती बनी हुई है.
  • वहीं IT, मीडिया और FMCG सेक्टर पर बिकवाली का दबाव हावी है.

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है:

  • जापान का निक्केई 0.60% की गिरावट के साथ 42,055 पर.
  • दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.35% की बढ़त के साथ 3,183 पर.
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.42% नीचे 25,388 पर.
  • चीन का शंघाई कंपोजिट 0.96% की कमजोरी के साथ 3,820 पर कारोबार कर रहा है.

अमेरिकी बाजार में भी कल गिरावट रही:

  • डाउ जोन्स 0.55% टूटकर 45,296 पर बंद हुआ.
  • नैस्डेक कंपोजिट 0.82% और S&P 500 0.69% नीचे बंद हुए.

निवेशकों की गतिविधियां

  • 2 सितंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट से ₹1,159.48 करोड़ के शेयर बेचे.
  • वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹2,549.51 करोड़ की नेट खरीदारी की.

अगस्त महीने के आंकड़े:

  • FIIs ने कुल ₹46,902.92 करोड़ के शेयरों की बिकवाली की.
  • वहीं DIIs ने ₹94,828.55 करोड़ की नेट खरीदारी की.

पिछले सत्र का हाल

  • मंगलवार, 2 सितंबर को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
  • सेंसेक्स 206 अंक गिरकर 80,157 पर बंद हुआ.
  • सुबह के समय सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की तेजी रही, लेकिन बाद में बिकवाली हावी हो गई.
  • निफ्टी 45 अंक फिसलकर 24,579 पर बंद हुआ.

सेक्टोरल ट्रेंड:

  • IT, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव रहा.
  • जबकि एनर्जी और FMCG शेयरों में मजबूती देखने को मिली.

निवेशकों के लिए संकेत

बाजार में फिलहाल मुनाफावसूली का दौर जारी है. विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर करीबी नजर रखने की जरूरत है. निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहकर ही पोजीशन बनानी चाहिए.