Stock Market Update: गुरुवार, 24 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिला. सेंसेक्स −427.40 (0.52%) अंक टूटकर 82,299.24 के करीब कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी −120.25 (0.48%) अंक गिरकर 25,099.65 पर आ गया है.

सेंसेक्स के 30 में से 15 स्टॉक्स में बढ़त और 15 में गिरावट देखने को मिल रही है. टाटा मोटर्स, जोमैटो और HUL के शेयरों में करीब 1.4% की तेजी रही, जबकि ट्रेंट, कोटक बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयरों में गिरावट आई है.

वहीं, निफ्टी के 50 में से 30 शेयर हरे निशान में हैं और 20 लाल निशान में. निफ्टी मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में बढ़त देखी जा रही है, जबकि IT इंडेक्स करीब 1.5% कमजोर हुआ है.

Also Read This: Redmi ने जारी किया नया स्मार्टफोन का टीजर, सिर्फ 1% बैटरी में भी चलेगा 7.5 घंटे

Stock Market Update

Stock Market Update

वैश्विक बाजारों का सकारात्मक रुख (Stock Market Update)

एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख दिखा. जापान का निक्केई इंडेक्स 1.97% चढ़कर 41,983 पर पहुंचा. कोरिया का कोस्पी 0.39% ऊपर 3,196 और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.39% की बढ़त के साथ 25,637 पर कारोबार कर रहा है. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.48% उछलकर 3,599 पर पहुंचा.

अमेरिकी बाजारों में बुधवार को अच्छी तेजी रही. डाउ जोन्स 1.14% बढ़कर 45,010 पर बंद हुआ. नैस्डैक में 0.61% और S&P 500 में 0.78% की तेजी रही.

Also Read This: ED Raid: अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों पर ED के छापे, मुंबई में चल रही है कार्रवाई, SBI ने हाल ही में अनिल को फ्रॉड घोषित किया था

निवेशकों की खरीद-बिक्री गतिविधि (Stock Market Update)

23 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 4,209 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 4,358 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की.

जुलाई महीने में FIIs ने अब तक 26,395 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं, जबकि DIIs ने 35,070 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं. जून में FIIs ने 7,489 करोड़ और DIIs ने 72,674 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी.

Also Read This: भारत-यूके के बीच आज होगा ऐतिहासिक ऐलान, ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’ पर लगेगी मुहर, ब्रिटिश व्हिस्की-वाइन और कपड़े समेत ये चीजें हो जाएंगी सस्ती

बुधवार को सेंसेक्स में रही मजबूती (Stock Market Update)

बुधवार, 23 जुलाई को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 540 अंक की छलांग लगाकर 82,727 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159 अंक बढ़कर 25,220 पर पहुंचा.

सेंसेक्स के 30 में से 22 स्टॉक्स में तेजी रही. टाटा मोटर्स, एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2.55% तक की मजबूती दिखी. वहीं, HUL, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट रही.

निफ्टी में 39 शेयर हरे निशान में और 11 लाल निशान में बंद हुए. मेटल, ऑटो, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा इंडेक्स में बढ़त रही, जबकि रियल्टी इंडेक्स लगभग 3% गिरा.

Also Read This: IPO का महासागर तैयार ! Tata से लेकर PhysicsWallah तक लाइन में हैं दिग्गज, 2.5 लाख करोड़ की बाढ़ आने वाली है बाजार में…