Stock Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 8 सितंबर को शेयर बाजार ने निवेशकों को राहत दी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स +106.56 (0.13%) अंक की छलांग लगाकर 80,817.32 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी +41.55 (0.17%) अंकों की मजबूती के साथ 24,782.55 पर ट्रेड कर रहा है.
Also Read This: iPhone 17 Pro Max: पावरफुल बैटरी से कैमरा तक बड़े अपग्रेड, जानें 5 बड़े चेंजेस
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
- सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 7 में गिरावट दर्ज हुई.
- टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2% तक की तेजी देखी गई.
- दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टाइटन और सनफार्मा में बिकवाली हावी रही.
- निफ्टी 50 के भीतर 34 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 16 में गिरावट रही.
Also Read This: AI Photo Editor: तस्वीरें एडिट करना हुआ आसान! Google ने पेश किया नया AI टूल, बस लिखें और देखें चमत्कार

Stock Market Update
सेक्टरवार रुझान (Stock Market Update)
- तेजी वाले सेक्टर: मेटल, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स मजबूत बने हुए हैं.
- गिरावट वाले सेक्टर: फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लाल निशान में हैं.
ग्लोबल मार्केट का असर (Stock Market Update)
एशियाई बाजारों में आज रौनक रही. जापान का निक्केई 1.42% चढ़कर 43,630 पर, कोरिया का कोस्पी 0.20% की तेजी के साथ 3,211 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.33% ऊपर 25,500 पर कारोबार कर रहा है.
चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 3,815 पर है.
हालांकि, अमेरिकी बाजार 5 सितंबर को दबाव में रहे. डाउ जोन्स 0.48% टूटा और 45,401 पर बंद हुआ. नैस्डेक कंपोजिट और S&P 500 में भी क्रमशः 0.034% और 0.32% की गिरावट रही.
Also Read This: Amazon Great Indian Festival 2025: प्रीमियम से बजट स्मार्टफोन्स तक पर भारी छूट, इस दिन होगा शुरू
निवेशकों की चाल (Stock Market Update)
- FIIs: 5 सितंबर को विदेशी निवेशकों ने 1,304.91 करोड़ के शेयर बेचे.
- DIIs: घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,821.23 करोड़ की नेट खरीदारी की.
अगस्त का बैलेंस: इस महीने FIIs ने 46,902.92 करोड़ की बिकवाली की, जबकि DIIs ने 94,828.55 करोड़ की नेट खरीदारी से बाजार में मजबूती का सहारा दिया.
पिछला कारोबारी दिन (Stock Market Update)
शुक्रवार, 5 सितंबर को बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. दिनभर सेंसेक्स में 750 अंकों से ज्यादा की हलचल रही. आखिरकार यह 7 अंक फिसलकर 80,711 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,741 पर टिक गया. उस दिन महिंद्रा, मारुति और रिलायंस 2% तक मजबूत हुए, लेकिन ITC, HCL टेक और TCS जैसे दिग्गजों में 2% तक की गिरावट आई.
Also Read This: Rachit Prints IPO: जीएमपी ने दिया फ्लैट लिस्टिंग का संकेत, क्या निवेशकों के हाथ लगेगा मुनाफा या मायूसी?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें