Stock Market Update: यूएस मार्केट में शेयर बाजार में तेजी देखी गई. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी ग्रीन सिगनल में खुले. मंगलवार को स्टॉक मार्केट लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए. कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 236.36 अंक की तेजी के साथ 59,196.96 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाले निफ्टी ने भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की और यह 17,568.15 पर खुला. Also Read: तांत्रिक ने लूटी इज्जत: झाड़-फूंक के नाम पर महिला से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
कारोबारी सेशन में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में तेजी आ रही है. सुबह करीब 9.40 बजे सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्यादा 3 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी एचडीएफसी के शेयर में देखी गई. वहीं, निफ्टी के टॉप गेनर्स में HDFC, AXIS BANK, HDFC BANK, BAJAJ AUTO और POWER GRID के शेयर रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में SBIN, INFOSYS, JSW STEEL, TATA STEEL और ONGC के शेयर रहे.
दूसरी तरफ दमदार नतीजों के बाद यूएस मार्केट में लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए. डाओ जोंस 338 अंक की तेजी के साथ 30524 के स्तर पर पहुंत गया. वहीं, नैस्डैक 97 अंक की तेजी के साथ 10722 के स्तर पर क्लोज हुआ. जबकी SGX निफ्टी 17500 के पास सपाट है और डाओ फ्यूचर्स में करीब 180 अंक का उछाल देखा गया. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरावट के साथ 90.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इससे पहले शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गई. मंगलवार को कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 549.62 उछलकर 58,960.60 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 175.15 अंक की बढ़त के साथ 17,486.95 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स शेयरों में 3.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ एसबीआई का शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक