Stock Market Updates: सोमवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए मिला-जुला रहा. एक्सचेंज द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2,832 करोड़ रुपये की नेट सेलिंग की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) 3,846 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार बने.

DIIs ने 40,257 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 36,411 करोड़ रुपये बेचे, वहीं FIIs ने 17,421 करोड़ रुपये खरीदे और 20,253 करोड़ रुपये बेचे. साल 2025 में अब तक FIIs ने कुल 2.37 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि DIIs ने 5.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Also Read This: Stock Market Today: जानिए आज किन खबरों से उठ सकता है निवेशकों का दिल और कैसे बदल सकता है बाजार का रुख

Stock Market Updates

Stock Market Updates

29 सितंबर के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 61.52 अंक यानी 0.08% की गिरावट के साथ 80,364.94 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 19.80 अंक यानी 0.08% की गिरावट के साथ 24,634.90 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3% की बढ़त देखी गई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में मामूली गिरावट रही.

Stock Market Updates. निफ्टी में सबसे अधिक गिरावट एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, अपोलो हॉस्पिटल्स और डॉ. रेड्डीज़ लैब्स में देखी गई. वहीं, इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडसइंड बैंक, टाइटन कंपनी और विप्रो के शेयर बढ़त में रहे.

तेल एवं गैस, पीएसयू बैंक, एनर्जी और रियल्टी सेक्टरों में लगभग 1% की बढ़त देखी गई, जबकि मीडिया इंडेक्स लगभग 1% गिरा. रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के अनुसार, बाजार ने इस सप्ताह भारी वोलैटिलिटी के साथ शुरुआत की और सपाट बंद हुआ.

Also Read This: Gold Price Today : महाअष्टमी पर सोने ने फिर लगाई छलांग, जानें 30 सितंबर को देश के 10 शहरों में कितना महंगा हुआ

निफ्टी दिनभर दोनों तरफ तेजी-तिरछी हलचल दिखाता रहा और अंततः 24,634.90 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्सों में मिलाजुला रुझान देखने को मिला; रियल्टी, एनर्जी और मेटल शेयरों में मजबूती रही, जबकि ऑटो और एफएमसीजी शेयर सुस्त रहे.

Stock Market Updates. विशेषज्ञ जीत मिश्रा का मानना है कि ओवरसोल्ड पोजीशन के चलते निफ्टी में अब कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है. इसके लिए 24,400-24,500 का मजबूत सपोर्ट और 24,800-25,000 का रेजिस्टेंस देखा जा रहा है. निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे बहुत आक्रामक पोजीशन लेने से बचें और सेक्टोरल रुझानों के आधार पर चुनिंदा स्टॉक्स पर ध्यान दें.

Also Read This: शेयर बाजार में क्यों मच गई सनसनी ? HDFC, Tata Motors, Waaree Energies और LIC की बड़ी खबरें उड़ा सकती हैं निवेशकों की नींद …