Stock Market Updates: शेयर बाजार में आज यानी 15 जनवरी को तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 327 अंकों की बढ़त के साथ 76 हजार ,827.13 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 67 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 23 हजार 243.05 पर कारोबार कर रहा है.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार (Stock Market Updates)

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.31 प्रतिशत गिरा है. कोरिया का कोस्पी 0.18% की बढ़त देख रहा है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.25 प्रतिशत नीचे है.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 14 जनवरी को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 8 हजार 132 करोड़ रुपए के शेयर्स सेल किए. इस दौरान घरेलू इनवेस्टर्स (डीआईआई) ने 7 हजार 901 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं.

14 जनवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42 हजार 518 पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5 हजार 842 पर क्लोज हुआ. जबकि नैस्डैक इंडेक्स में 0.23 प्रतिशत की गिरावट आई.

16 जनवरी को खुलेगा स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 16 जनवरी को खुलेगा.

निवेशक इस इश्यू के लिए 20 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. 23 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे.