Stocks in Focus Today: भारतीय शेयर बाजार ने हफ़्ते की शुरुआत शानदार की है. मजबूत Q1 GDP डेटा के सहारे सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले. लेकिन असली हलचल कुछ दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स में दिखने वाली है, जहां एक तरफ Hero और Maruti जैसी कंपनियां नए मुकाम छू रही हैं, वहीं Hyundai जैसी ऑटो दिग्गज को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा BEL, IGL और UPL जैसी कंपनियों की ताज़ा खबरें निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं.

Also Read This: अगस्त 2025 की धमाकेदार लॉन्चिंग: हाइब्रिड SUV से लेकर बजट फ्रेंडली कार तक, इन 5 मॉडलों ने मचाई धूम

Stocks in Focus Today
Stocks in Focus Today

Maruti Suzuki का बड़ा दांव – EV एक्सपोर्ट की शुरुआत

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में ऐतिहासिक कदम रखा है. कंपनी ने अपना पहला बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) eVITARA विदेश भेजना शुरू कर दिया है. अगस्त महीने में गुजरात के पिपावाव पोर्ट से 2,900 से ज़्यादा यूनिट्स यूरोप के 12 देशों में एक्सपोर्ट किए गए. यह Maruti के लिए EV सेगमेंट में गेमचेंजर साबित हो सकता है.

Hyundai को लगा झटका – सेल्स में गिरावट (Stocks in Focus Today)

जहां Maruti EV की ओर बढ़ रही है, वहीं Hyundai Motor India को अगस्त महीने में निराशा झेलनी पड़ी. कंपनी की कुल बिक्री 60,501 यूनिट्स रही, जो सालाना आधार पर 4% कम है. माना जा रहा है कि ऑटो सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और सप्लाई चेन की चुनौतियों ने Hyundai की रफ्तार धीमी कर दी.

Also Read This: RIL AGM के बाद लुढ़के शेयर, लेकिन ब्रोकरेज ने दिया 1700 का टारगेट, जानें क्यों बना ‘बाय’ कॉल

Hero MotoCorp ने मचाई धूम – सेल्स में उछाल (Stocks in Focus Today)

दो पहिया वाहन दिग्गज Hero MotoCorp ने अगस्त में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया. कंपनी की कुल बिक्री 5.54 लाख यूनिट्स रही, जो सालाना आधार पर 8% की बढ़ोतरी है. फेस्टिव सीज़न से पहले Hero की यह मजबूती निवेशकों को और उत्साहित कर सकती है.

UPL का ग्लोबल विस्तार

एग्रो-केमिकल कंपनी UPL ने दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजार में कदम और मजबूत किया है. कंपनी की सहायक इकाई ने थाईलैंड स्थित Grow Chemical Company में 49% हिस्सेदारी खरीदी है. यह सौदा UPL के लिए एशियाई मार्केट में पकड़ बनाने की दिशा में अहम साबित होगा.

Also Read This: जापान से आई बड़ी डील! सरकारी पावर कंपनी ने किया ₹3,500 करोड़ का लोन एग्रीमेंट, जानिए पूरी जानकारी

BEL को मिले नए ऑर्डर (Stocks in Focus Today)

रक्षा क्षेत्र की महारथी कंपनी BEL लगातार अपनी ऑर्डर बुक मजबूत कर रही है. कंपनी को 30 जुलाई के बाद से 644 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. इससे BEL का ऑर्डर पाइपलाइन और मजबूत हो गई है.

IGL का सौर ऊर्जा प्लान

Indraprastha Gas Limited (IGL) ने नवीकरणीय ऊर्जा में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) के साथ सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है. यह IGL के ग्रीन एनर्जी बिज़नेस को नई दिशा देगा.

एबी कैपिटल में नई कमान (Stocks in Focus Today)

AB Capital ने विशाखा मुल्ये को 1 सितंबर से अगले 5 वर्षों के लिए एमडी और सीईओ नियुक्त किया है.

आज निवेशकों की नजरें Maruti, Hero और Hyundai जैसे ऑटो दिग्गजों पर रहेंगी. वहीं BEL, IGL और UPL की ताज़ा खबरें भी बाज़ार में हलचल पैदा कर सकती हैं.

Also Read This: 126 करोड़ का IPO बना निवेशकों की पहली पसंद, 22% GMP प्रीमियम के साथ लिस्टिंग से ग्रोथ तक पूरी जानकारी