Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार ने लगातार तीसरे हफ्ते मजबूती के साथ क्लोजिंग दी है. निवेशकों का भरोसा खासकर YES Bank और ऊर्जा कंपनियों पर दिखाई दिया. दूसरी ओर IT सेक्टर में H-1B वीज़ा पॉलिसी को लेकर चिंता गहराई है.

Also Read This: बिजली के तार बनाने वाली कंपनी का IPO मचा रहा धूम, निवेशकों से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

Stocks in News
Stocks in News

YES Bank में विदेशी दांव: YES Bank सोमवार को सुर्खियों में रहेगा. जापान की Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) ने बैंक में करीब 25% हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है. यह डील लगभग 16,000 करोड़ रुपये की है, जिसे बैंक की मजबूती और रेटिंग अपग्रेड के संकेत माना जा रहा है.

IT कंपनियों पर दबाव: अमेरिकी H-1B वीजा पॉलिसी में बदलाव का असर TCS, Infosys, Wipro और HCL Tech जैसे दिग्गजों पर दिख रहा है. नई एप्लिकेशन पर सालाना 1 लाख डॉलर फीस लागू होने से निवेशकों का रुख सतर्क हो गया है. इससे सोमवार को IT शेयरों पर दबाव संभव है.

NTPC का न्यूक्लियर मिशन: देश की सबसे बड़ी पावर प्रोड्यूसर कंपनी NTPC अब विदेशी यूरेनियम एसेट्स खरीदने की तैयारी कर रही है. फिलहाल 83,000 मेगावाट से अधिक क्षमता रखने वाली कंपनी का फोकस न्यूक्लियर एनर्जी में कदम बढ़ाना है.

Also Read This: 9 सवालों में पढ़िए कैसे लौटे ‘सस्ते दिन’? 375 से ज्यादा चीजें सस्ती, सिगरेट फूंकना और रिवॉल्वर रखना महंगा, जानिए सबसे सस्ती कौन-सी चीजें हुई

ONGC और Oil India की खोज: सरकारी कंपनियां ONGC और Oil India 3,200 करोड़ रुपये की लागत से समुद्री क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ड्रिलिंग शुरू करने वाली हैं. इसका उद्देश्य नए हाइड्रोकार्बन भंडार खोजकर आयात पर निर्भरता कम करना है.

शिपिंग कॉर्पोरेशन की नई साझेदारी: Shipping Corporation of India ने BPCL, HPCL और इंडियन ऑयल के साथ MoU साइन किया है. इस साझेदारी का मकसद जहाजों का नया बेड़ा तैयार करना है, जिससे ऊर्जा सुरक्षा और समुद्री क्षमता को मजबूती मिलेगी.

GRSE का अंतरराष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट: Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE) को जर्मनी से 62.44 मिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला है. कंपनी अब चार हाइब्रिड मल्टी-पर्पज जहाज बनाएगी, जो भारतीय शिपबिल्डिंग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने वाला सौदा है.

Also Read This: बाजार पर मंडरा रहा दबाव: IT शेयर धड़ाम, सरकारी बैंकों में चमक, जानिए आज निवेशकों का मूड कैसा रहा?

Lupin पर FDA की नजर: फार्मा कंपनी Lupin को US FDA से उसके पुणे बायोटेक प्लांट में चार ऑब्ज़र्वेशन मिले हैं. यह प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन था, लेकिन निवेशक अब कंपनी की आगे की प्रतिक्रिया पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं.

Ceigall India की सौर बोली: Ceigall India ने मोरेना सोलर पार्क प्रोजेक्ट और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) की नीलामी में L-1 बोली लगाई है. यह सौदा कंपनी के भविष्य की संभावनाओं को और मजबूत करता है.

Redington का नया समझौता: Redington की सहायक कंपनी ने तुर्की की फर्म Datagate Bilgisayar के साथ 8 मिलियन डॉलर का डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट साइन किया है. यह डील 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी और कंपनी की अंतरराष्ट्रीय पकड़ को बढ़ाएगी.

इस तरह सोमवार का बाजार पूरी तरह से YES Bank के विदेशी सौदे और IT सेक्टर के दबाव पर निर्भर रहेगा. वहीं ऊर्जा और शिपिंग कंपनियों के नए प्रोजेक्ट्स निवेशकों का रुख तय कर सकते हैं.

Also Read This: GST Reform 2025: दूध, पनीर, तेल-साबुन से लेकर टीवी-फ्रिज तक होंगे सस्ते, नवरात्र के पहले दिन से मिलेगी राहत