ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने भारत के हेल्थकेयर सेक्टर को लेकर बड़ा अनुमान लगाया है. ब्रोकरेज ने हाल ही में दो प्रमुख हॉस्पिटल कंपनियों के शेयरों को Buy (खरीदें) की रेटिंग देते हुए अपनी रिपोर्ट जारी की है. इसमें मैक्स हेल्थकेयर और कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी KIMS शामिल हैं.

इन दो कंपनियों पर सबसे ज्यादा भरोसा
गोल्डमैन का कहना है कि आने वाले समय में इन दोनों अस्पताल कंपनियों के शेयरों में मजबूत बढ़त देखने को मिल सकती है. इसके पीछे प्रमुख कारण है हेल्थ सेक्टर की बढ़ती मांग और कंपनियों की प्रॉफिट स्थिति.
Max Healthcare पर 20% तक रिटर्न का अनुमान
गोल्डमैन सैक्स ने मैक्स हेल्थकेयर के शेयर को Buy रेटिंग देते हुए 1,325 रुपये का Target Price रखा है. मौजूदा कीमतों के मुकाबले यह करीब 20% तक का संभावित फायदा दिखाता है. रिपोर्ट के अनुसार FY25 से FY28 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में लगभग 23% और EBITDA में 24% की ग्रोथ दिखाई दे सकती है.
Growth का मुख्य आधार क्या होगा?
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, कंपनी की ग्रोथ मुख्य रूप से बेड बढ़ाने और ऑपरेशनल एफिशिएंसी से होगी. इसे इंडस्ट्री में सबसे मजबूत बैलेंस शीट वाली कंपनियों में से एक माना जाता है. मजबूत फ्री कैश फ्लो और प्रॉफिटेबिलिटी मेट्रिक्स भी बड़े फायदे साबित हो सकते हैं.
KIMS पर भी Buy रेटिंग, 28% रिटर्न की संभावना
गोल्डमैन सैक्स ने KIMS को भी Buy रेटिंग देते हुए इसका Target Price 900 रुपये तय किया है. मौजूदा दामों से यह करीब 28% तक की बढ़त का इशारा कर रहा है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY25 से FY28 के बीच KIMS के रेवेन्यू में लगभग 30% की सालाना ग्रोथ दर्ज की जा सकती है.
Operating Margin में सुधार की संभावना
रिपोर्ट के मुताबिक KIMS का वर्तमान ऑपरेटिंग मार्जिन 21% है जबकि FY25 में यह करीब 26% के आसपास था. जैसे-जैसे नए हॉस्पिटल Loss कम करेंगे, कंपनी का Margin बढ़ने की संभावना सबसे ज्यादा है.
Return On Equity में भी बड़ा सुधार संभव
गोल्डमैन का मानना है कि जब बिजनेस पूरी तरह स्थिर हो जाएगा तो KIMS लगभग 25% तक Return on Equity (ROE) कमा सकता है. यानी कंपनी निवेश किए गए धन पर बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखती है.
बाजार में आज की स्थिति
शुक्रवार के कारोबार में मैक्स हेल्थकेयर का शेयर करीब 1.49% चढ़कर 1,100 रुपये पर बंद हुआ, जबकि KIMS का शेयर हल्की गिरावट के साथ लगभग 705 रुपये के आसपास बंद हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


