Stocks to Watch Today : एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच, GIFT निफ्टी आज घरेलू बाजार के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है. मंगलवार, 6 जनवरी को, निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन, सेंसेक्स 376.28 अंक या 0.44% गिरकर 85,063.34 पर और निफ्टी 50 71.60 अंक या 0.27% गिरकर 26,178.70 पर बंद हुआ. अब, आज के अलग-अलग शेयरों की बात करें तो, कुछ शेयरों में उनकी खास कॉर्पोरेट गतिविधियों के कारण महत्वपूर्ण उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

आज अपने नतीजे घोषित करने वाली कंपनियाँ

गैलेक्सी एग्रीको एक्सपोर्ट्स, महेश डेवलपर्स, प्रीमियर एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, और सिद्धेश्वरी गारमेंट्स आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी.

टाइटन कंपनी Q3 (YoY)

दिसंबर तिमाही में, टाइटन के घरेलू कारोबार में साल-दर-साल 38% की बढ़ोतरी हुई, अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 79%, कंज्यूमर कारोबार में 40%, घड़ियों के कारोबार में 13%, आईवियर कारोबार में 16%, उभरते हुए कारोबार में 14%, और ज्वेलरी कारोबार में 41% की बढ़ोतरी हुई. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 54 नए घरेलू और 2 नए अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोले, जिससे कुल स्टोर की संख्या 3433 हो गई.

ज्युबिलेंट फूडवर्क्स Q3 (YoY)

दिसंबर तिमाही में, ज्युबिलेंट फूडवर्क्स का कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग रेवेन्यू साल-दर-साल 13.4% बढ़कर ₹2,438.7 करोड़ हो गया. इस दौरान, डोमिनोज इंडिया की लाइक-फॉर-लाइक ग्रोथ 5% रही. कंपनी ने दिसंबर 2025 तिमाही में 75 नए स्टोर खोले, जिससे कुल स्टोर की संख्या 2,396 हो गई.

लोढ़ा डेवलपर्स Q3 (YoY)

दिसंबर तिमाही में लोढ़ा डेवलपर्स की प्री-सेल्स साल-दर-साल 25% बढ़कर ₹5,620 करोड़ हो गई, लेकिन कलेक्शन 17% गिरकर ₹3,560 करोड़ हो गया. कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR), दिल्ली-NCR और बेंगलुरु में ₹33,800 करोड़ के ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू वाले पांच प्रोजेक्ट जोड़े.

यस बैंक

यस बैंक को NSDL से अपने रिटेल डिवीजन के डीमैट अकाउंट्स को अपनी सब्सिडियरी, यस सिक्योरिटीज (इंडिया) को ट्रांसफर करने की मंज़ूरी मिल गई है.

IRB इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट

IRB इंफ्रा ट्रस्ट ने ओडिशा में चांदीखोल-भद्रक सेक्शन की टोलिंग, ऑपरेशन, रखरखाव और ट्रांसफर से जुड़े NHAI प्रोजेक्ट के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाई है. इस एग्रीमेंट के तहत, ट्रस्ट 20 साल की रेवेन्यू-लिंक्ड कंसेशन अवधि के लिए NHAI को ₹3087 करोड़ की अपफ्रंट बिड कंसेशन फीस देगा.

बायोकॉन

बायोकॉन की सब्सिडियरी, बायोकॉन बायोलॉजिक्स, सैन फ्रांसिस्को में JP मॉर्गन हेल्थकेयर कॉन्फ्रेंस में तीन नए ऑन्कोलॉजी बायोसिमिलर पेश करेगी, जिससे कैंसर के इलाज के उसके पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी.

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी, पिडिलाइट वेंचर्स ने Pepperfry में अपनी पूरी हिस्सेदारी TCC कॉन्सेप्ट्स (TCC) को 100% शेयर-स्वैप डील में ट्रांसफर कर दी है. इसके बाद, पिडिलाइट वेंचर्स के पास अब TCC में 2.20% हिस्सेदारी है.

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC)

इरुसुमंडा, मल्कीपुरम डिवीजन में ONGC के मोरी-5 कुएं में लगी आग धीरे-धीरे कम हो रही है.

फिनो पेमेंट्स बैंक

फिनो पेमेंट्स बैंक ने एक नए नेक्स्ट-जेनरेशन कोर बैंकिंग सिस्टम को लागू करने की घोषणा की है. नए फिनाकल प्लेटफॉर्म पर माइग्रेशन 8 जनवरी से 10 जनवरी तक होगा, जिसके दौरान सभी बैंकिंग सेवाएं निलंबित रहेंगी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज

रिलायंस ने उन दावों का ज़ोरदार खंडन किया है कि इस महीने रूस से कोई तेल उसकी जामनगर रिफाइनरी में आया है. रिलायंस ने यह भी कहा कि इस महीने जामनगर रिफाइनरी में रूस से कोई तेल आने का शेड्यूल नहीं है. कंपनी ने संबंधित दावों को झूठा और मानहानिकारक बताया. गौरतलब है कि न्यूज़ एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रूसी तेल ले जाने वाले तीन जहाज़ रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी की ओर जा रहे थे.