निमेश तिवारी,बागबाहरा (महासमुंद). जिले के बागबहरा में चोरों ने एक महिला टीआई के घर में हाथ साफ कर दिया है. महिला टीआई कमला पुसाम के घर से 3 मोबाइल पार कर चोर फरार हो गए है. उन्होंने इस चोरी की वारदात की रिपोर्ट खल्लारी पुलिस थाने में दर्ज कराई है. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
इस घटना के बाद से इलाके की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है. पुलिस अपने ही घर को सुरक्षित नहीं रख पा रहे है तो दूसरों के घर को कैसे सुरक्षा दे पाएंगे. महिला टीआई एक किराए के घर में रहती है. वो बाथरुम में नहाने के लिए गई हुई थी. जिसके बाद उसने आकर देखा अपना मोबाइल देखा तो गायब था. जिसके बाद उसने इधर-उधर तलाशी की कहीं नहीं मिलने पर वो सीधे अपने थाना खल्लारी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस ने बताया कि घर से तीन मोबाइल चोरी की गई है. जिसकी कीमत 43 हजार रुपए है. इनकी शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली गई है. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.
ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी का घर कैसे सुरक्षित रहेगा. बदमाश तो बेखौफ होकर शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है.