प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में शिव के राज में अब माफिया राज हावी होते जा रहा है. माफियाओं को लेकर सीएम शिवराज सिंह के वो तमामे दावे यहां खोखले नजर आते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुन लो रे… मध्य प्रदेश छोड़ देना, नहीं तो जमीन में दस फीट गाड़ दूंगा, कहीं भी पता नहीं चलेगा. इसका ताजा मामला ग्वालियर में देखने को मिला. यहां गुरूवार को जंगल में पत्थर के अवैध उत्खनन को रोकने पहुंची वन विभाग के अमले को पत्थर माफिया ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना में पत्थर लगने से विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में राजधानी के दो बड़े व्यवसाई सहित 3 गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक वन विभाग को तिघरा के महेशपुरा जंगल के पास अवैध उत्खनन किये जाने की सूचना मिली थी। उत्खनन रोकने जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान एक कर्मचारी के सिर पर चोट आई वहीं मार दूसरे की वर्दी फाड़ दी गई।
इसे भी पढ़ें- कोरोना का संक्रमण रोकने धर्म और आस्था का सहारा, घरों के सामने किया हवन-पूजन, कहा- इससे वायुमंडल का प्रदूषण होता है दूर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल वनकर्मियों को उपचार के लिए भेजने के बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
इसे भी पढ़ें- क्या है ब्लैक फंगस और किन लोगों में ज्यादा फैलता है, आपभी जानिए-मशहूर आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर राजेंद्र मालवीय से
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक