लुधियाना/खन्ना : पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस (22430) पर गुरुवार को दोराहा के पास कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया. इस घटना में ट्रेन के डिब्बे की खिड़की का शीशा टूट गया और एक पत्थर अंदर बैठे यात्री के मुंह पर लग गया. इस चोट से यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके मुंह पर गहरी चोट आई और दांत टूट गए.
ट्रेन के गार्ड ने सरहिंद स्टेशन पर यात्री को उतारकर अस्पताल भिजवाया. घायल यात्री की पहचान पानीपत निवासी युवराज सिंह के रूप में हुई है, जो अपनी मां सुखविंदर कौर और रिश्तेदार कंवलजीत सिंह के साथ यात्रा कर रहे थे. उनके पास डी-2 डिब्बे की 79, 80 और 81 नंबर की सीटें थीं. युवराज 79 नंबर की सीट पर बैठे थे.
लुधियाना स्टेशन से चलने के बाद ट्रेन ने दोराहा स्टेशन पार किया, तभी बाहर से किसी ने पथराव कर दिया. इस दौरान एक पत्थर खिड़की का शीशा तोड़ते हुए युवराज के मुंह पर आ लगा, जिससे उनके होंठ और चेहरा सूज गया.
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर