मध्यप्रदेश में लकड़ी तस्करों (wood smugglers) के हौसले बुलंद है। तस्कर अब वन विभाग (Forest department) की चौकी पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश के सागर जिले (Sagar district) में जहां तस्करों द्वारा आधी रात को वन चौकी पर पथराव कर दिया, वहीं बुरहानपुर (Burhanpur) में पेड़ों (Trees) की कटाई कर वन भूमि (forest land) में कब्जा (Encroachment) किया जा रहा है।

दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के देवरी विधानसभा में एक हफ्ते में दूसरी बार वन विभाग के अमले पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस बार गौरझामर क्षेत्र में वन चौकी पर पथराव किया गया। चौकी में मौजूद डिप्टी रेंजर और सुरक्षा गार्ड ने छिपकर कर अपनी जान बचाई। वन चौकी में पथराव की जानकारी अधिकारियों को दी। इसके बाद गौरझामर से भारी संख्या में बल मौके पर पहुंचा। घटना रात करीब 11 बजे की है। अंधेरा होने की वजह से डिप्टी रेंजर बदमाशों को नहीं देख पाए। बताया जाता है कि एक दिन पहले ही वन विभाग द्वारा सागौन की लकड़ी से भरे एक स्कार्पियो वाहन को पकड़ा गया था। इस घटना में संभवतः उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है।

Read More: MP Breaking: कांग्रेस नेता के भतीजे का अपहरण के बाद हत्या, 4 करोड़ की मांगी थी फिरौती, गिरफ्तार दो आरोपी करीबी रिश्तेदार

बता दें कि वन विभाग पर हमले की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इसके पहले नौरादेही में भी वन विभाग कर्मियों पर सूअर मार बम फेंककर हमले का मामला सामने आया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लकड़ी तस्कर अब वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे है। फिलहाल डिप्टी रेंजर द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई। जानकारी दीपांकर सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी और संतोष कुमार दीक्षित डिप्टी रेंजर गौरझामर ने दी।

पेड़ काटकर जंगल की जमीन पर कब्जा

मोसमी तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के घागरला के जंगल में बेजा कब्जा हो रहा है। कब्जाधारी जंगलों को जलाकर अतिक्रमण कर रहे हैं। अतिक्रमणकारी न सिर्फ पेड़ों की बलि ले रहे हैं बल्कि ठूंठ को भी जला दे रहे है। जंगल में घुसे अतिक्रमण के बाद डीएफओ ग्रिजेश बरकड़े में वन विभाग के अधिकारियों को जंगल में उतारा है।

Read More: Big Breaking: चलती कार में महिला से गैंग रेप, वारदात को बाद महिला को जंगल में छोड़कर भाग निकले सभी आरोपी

बता दें कि बीते दिनों ही कड़ी मशक्कत के बाद जिला- पुलिस प्रशासन और वन विभाग टीम ने कामयाबी पाई थी।
संयुक्त टीम ने घागरला के जंगल से अतिक्रमण हटाया था। एक माह बाद फिर घागरला के जंगल में अतिक्रमणकारी घुस गए। अतिक्रमणकारियों को जंगल से हटाना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती है।

Read More: VIDEO: वीडियो बनाकर युवक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, फिर फांसी लगाकर दे दी जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus