‘The Sabarmati Report’ Movie Ccreening in JNU: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव हुआ है. इस दौरान युनिवर्सिटी कैम्पस में लगे फिल्म के पोस्टर भी फाड़े गए. JNU कैम्पस में ABVP ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी. इसी दौरान धक्का-मुक्की शुरू हुई और बवाल हो गया. पत्थरबाजी में एक गार्ड के पैर में चोट लगी है वहीं कई छात्र घायल हुए है. ABVP ने हमले की निंदा कर कहा कि यह लोगों के समूह पर नहीं बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी हमला है.

एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस: अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या को खोज रही, शाहीन बाग इलाके में लोगों ने किया विरोध

 फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ प्रजेंट की गई. फिल्म शुरू होने के कुछ ही देर बाद पत्थरबाजी होने की खबर आई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की तरफ से यह आरोप लगाया गया है कि लेफ्ट की तरफ के पत्थरबाजी की गई है. जेएनयू में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान हुए हमले की एबीवीपी ने कड़ी निंदा की है. एबीवीपी ने कहा है, “अज्ञात बदमाशों द्वारा शांतिपूर्ण दर्शकों पर पथराव किया गया, जिससे सैकड़ों छात्रों और उपस्थित लोगों की जान जोखिम में पड़ गई. यह बर्बरतापूर्वक कार्य न केवल व्यक्तियों के एक समूह पर हमला है, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी हमला है.

खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर विपक्ष के गला घोटने का लगाया आरोप, बोले- ‘हम न झुकेंगे, न दबेंगे’

एबीवीपी ने यह भी कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग सच्चाई को उजागर करने और हमारे देश के तथाकथित बौद्धिक अभिजात वर्ग द्वारा जानबूझकर चुप कराए गए विषयों पर चर्चा को प्रज्वलित करने की दिशा में एक कदम था. हालांकि, यह घटना हमारे परिसर में कुछ भारत-विरोधी, हिंदू-विरोधी ताकतों की असहिष्णुता और असुरक्षा को दर्शाती है.

सुप्रीम कोर्ट: हैरेसमेंट के आधार पर किसी को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी नहीं ठहरा सकते, अतुल सुभाष सुसाइड केस के बीच शीर्ष न्यायालय की ‘सुप्रीम टिप्पणी’

बता दे कि ये फिल्म 2002 के गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है. गुजरात में जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के CM थे. मोदी पर यह आरोप भी लगे कि उन्होंने दंगों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए. हालांकि बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m