दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोदा में गणेश विसर्जन के दौरान हिंदू मुस्लिम के बीच विवाद हो गया। विसर्जन जुलूस के दौरान हनुमान चालीसा पाठ के समय मुस्लिमों ने पथराव कर दिया जिससे माहौल बिगड़ गया। इस पथराव में 3 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पथराव के चलते एक पक्ष के तीन लोग घायल

दरअसल भगवान गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते समय एक स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था इसी दौरान पथराव शुरू हो गया, जिससे दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने सामने हो गए। पथराव के चलते एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए है। जिनको इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। पथराव की जानकारी लगते ही एसपी अभिषेक बागरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। फिलहाल शहर के चारों थानों के प्रभारी सहित गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।

पुलिस की वर्दी में लहराया धर्म विशेष का झंडाः वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी का डीवीआर जब्त

घटना की खबर मिलते ही विधायक अर्चना चिटनीस ने समर्थकों के साथ लालबाग थाने पहुंचकर एसपी अभिषेक बागरी से मुलाकात कर घटना पर चर्चा की है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर और हालात पर नजर बनाए हुए है। एसपी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी का डीवीआर जब्त किया है, जिसकी जांच की जा रही है। पथराव में विजय महाजन, प्रकाश लश्करे घायल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H