हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के हीरानगर क्षेत्र में जब नगर निगम की टीम अवैध मवेशी पालने के लिए बने टिन शेड को तोड़ने पहुंची, तो एक परिवार के सदस्यों ने छत से उन पर हमला कर दिया. पशु मालिकों ने ऊपर से निगम की टीम पर पथराव किया. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिलाओं पर लाठियां बरसाईं. जिसका वीडियो भी सामने आया है. लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है.

दरअसल पूरा मामला श्याम नगर एनएक्स का है, जहां अवैध रूप से बने टिन शेड में बड़ी संख्या में गायों को पाला जा रहा था, जिस कारण क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी. नगरवासियों ने कई बार निगम से शिकायत की थी, जिस पर निगम ने अतिरिक्त आयुक्त देवेंद्र सिंह के आदेश पर रिमूव्हल और कोंदवाड़े की टीम मौके पर पहुंची थी. जिन पर पशु मालिक बंशी लाल और उनके परिवार वालों ने छत से पत्थर फेंके. इस दौरान अचानक भगदड़ मच गई.

https://youtu.be/T5CcdLiOYmI

चुनाव में गांजा खपाने की तैयारी! ट्रक में मैंगनीज खनिज की आड़ में नशे की तस्करी, 1 करोड़ 68 लाख के गांजे के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

इधर नगर निगम के अधिकारियों ने लोगों पर पथराव करने का वीडियो बना लिया. डायल 100 को भी जानकारी दी गई. इसके बाद हीरानगर थाने के टीआई सतीश पटेल भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. नगर निगम के अधिकारी बिना किसी पुलिस कार्रवाई के यहां से वापस चले गए.

मंत्री ने IG-SP की लगाई क्लास: अवैध उत्खनन और ओवर लोडिंग देख कमल पटेल हुए नाराज, कहा- जिस थाने से डंपर गुजरे उस TI को तत्काल सस्पेंड करो

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना जानकारी के निगमकर्मी कोंदवाड़े की टीम पहुंची थी. पहले भी पशुओं को सांठगांठ कर छोड़ने के आरोप लग चुके हैं. निगमकर्मी यहां बिना अधिकारियों के जानकारी के पहुंचे थे. फिलहाल इंदौर नगर निगम के अफसर कार्रवाई की बात कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान पुलिस ने महिलाओं पर डंडे से वार भी किया.

दिग्विजय पर गर्मी कमलनाथ पर नरमी: दिग्विजय समेत 2 दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लेकिन कमलनाथ पर नहीं हुई FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus