अभिषेक मिश्रा, धमतरी. कुरूद ब्लाॅक के कोकड़ी गांव में बारूद ब्लास्ट से 8 साल की एक छात्रा घायल हो गई. घायल बच्ची का नाम रागनी ध्रुव है, जो कक्षा तीसरी की छात्रा है. दोपहर लंच की छुट्टी के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे में छात्रा की सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए राजिम से रायपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कुरूद थाना क्षेत्र के कोकड़ी नारी गांव के रहने वाले भोजराज ध्रुव की 8 साल की बेटी रोज की तरह स्कूल गई थी. दोपहर खाने की छुट्टी हुई तो बच्ची स्कूल के खाली परिसर में खड़ी थी. इसी दरम्यान एक पत्थर छिटकर उनके सर पर लगी, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. स्कूल स्टाफ ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद आनन फानन में स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए राजिम ले जाया गया, लेकिन सर पर गंभीर चोट लगने से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
आए दिन होती रहती है ब्लास्टिंग
ग्रामीणों के अनुसार, स्कूल से करीब आधा किलोमीटर दूर पत्थर खदान है, जहां आए दिन ब्लास्टिंग होती रहती है. बुधवार को भी यहां बड़े बारूद से पत्थर को ब्लास्ट किया गया, जिसका पत्थर छिटककर स्कूली छात्रा पर गिरी. हालांकि गांव में यह पहली घटना है, लेकिन इस घटना ने पालकों की चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल इस मामले में परिजनों ने कुरूद थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं कलेक्टर से भी इसकी शिकायत की गई है.
स्कूल में करीब 250 बच्चे करते हैं पढ़ाई
इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है. स्कूल से बमुश्किल दूर इस पत्थर खदान को आखिर क्यों मंजूरी दी गई है. क्या प्रशासन बड़ी घटना का इंतजार कर रही है. कोकड़ी गांव के प्राइमरी स्कूल में करीब 250 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर अब बड़ा सवाल खड़े हो रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक