अलवर. गैंगरेप और किडनैपिंग के आरोपियों को पकडऩे गई पुलिस पर कुछ लोगों को पथराव कर दिया। हालात ये बन गए कि एक बदमाश के घर में छिपकर जान बचानी पड़ी। घटना अलवर के किशनगढ़बास के माचा गांव की है। पुलिकर्मियों को बदमाश के घर में छिपकर जान बचानी पड़ी। घटना सोमवार देर शाम की है। अगले दिन पुलिस ने माचा गांव के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार 12 लोगों को चोटें आई हैं।

मोहल्ले के लोगों ने किया पथराव
पुलिस ने शाम चार बजे गांव में पहुंचकर फरदीन, इरशाद, सद्दाम व नसुरुद्दीन को पकड़ लिया था। तभी मोहल्ले सहित आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिसकर्मियों ने रेप व किडनैप के आरोपियों के घर में घुसकर जान बचाई। उस दौरान पकड़े गए आरोपी भी फरार हो गए।

आरोपियों को किया गिरफ्तार
करीब 10 से 15 मिनट तक पुलिसकर्मी आरोपियों के घरों में छिपे रहे। तब तक पथराव होता रहा। बाद में डीएसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे गए। करीब 15 मिनट बाद ही और पुलिस के आने के बाद पथराव करने वाले 40 से 50 लोग फरार हो गए। पुलिस ने गांव के 10 लोगों के खिलाफ नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ राज कार्य में बाधा डालना, गाल गलौच करना और मारपीट करने का मुकदजा दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।