पुणे. महाराष्ट्र में एक पंचायत ने अनोखी पहल शुरू की है. इसके तहत शराब छोड़ने वालों के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई लोगों ने अपने-अपने गांव के सामने हमेशा के लिए शराब छोड़ने का संकल्प लिया.
सोलापुर जिले की करमाला पंचायत समिति ने तहसील के 100 से अधिक गांवों में लोगों को शराब के सेवन से रोकने के लिए गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर यह पहल शुरू की है. इस पहल को ‘शराब पीना बंद करो और बच्चों के लिए छात्रवृत्ति पाओ’ नाम दिया गया है. खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मनोज राउत ने कहा, जो व्यक्ति शराब छोड़ने के संकल्प का सख्ती से पालन करेगा उसके बच्चों को ठीक एक साल बाद 15 अगस्त, 2023 को ‘छात्रवृत्ति’ से पुरस्कृत किया जाएगा. ऐसे लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा.
मोहन कोपनर ने नामक एक ग्रामीण ने कहा, मैं एक खेतिहर मजदूर हैं और मेरी दो बेटियां व एक बेटा है. मैं कई वर्ष से शराब पी रहा हूं. ग्राम सभा के दौरान जब इस योजना के बारे में जानकारी दी जा रही थी, तो मैंने शराब छोड़ने और (अपने बच्चों के लिए) छात्रवृत्ति हासिल करने की इच्छा व्यक्त की. मेरा परिवार मेरे इस फैसले से बहुत खुश हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े
- खो-खो विश्वकप में तरुण शुक्ला का तकनीकी अधिकारी के रूप में चयन, छत्तीसगढ़ के लिए गौरवपूर्ण क्षण
- CG News Follow-up: पति-पत्नी की अनबन में नन्हीं बच्ची की घर में ही जल गई चिता
- दहेज की लालच में बूझा दिया अपने ही घर का चिराग, मारपीट में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत, पुलिस ने बनाया समझौते का दबाव
- दर्दनाक हादसाः दो मासूम बच्चियों की पानी भरे गड्ढे में गिरने से मौत, खेलते खेलते डूब गई दोनों
- Shiromani Akali Dal: 30 साल बाद बादल परिवार के हाथों से गई पार्टी की कमान, अब कौन बनेगा नया प्रधान…