अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में इन दिनों बेखौफ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस तक का डर नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण शहडोल जिले से सामने आया है। जहां, खुलेआम हथियार लहराते हुए किसी भी बड़ी घटना को आरोपी अंजाम से रहे है। वही पुलिस भी इन आरोपियों पर कार्रवाई करने से बच रही है।

मामला शहडोल संभागीय मुख्यालय से सामन आया। यहां अपराधी प्रवृत्ति के दबंग कबाड़ी अपने अन्य साथियों के साथ दूसरे कबाड़ी के कबाड़ के दुकान में धारदार हथियार के साथ पहुंचे। जहां डरा धमका कर 1 लाख से अधिक रुपए लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं जाते-जाते कबाड़ी ने धमकी दी की जल्द कबाड़ का काम बंद कर दे, क्योंकि उसके कबाड़ का काम प्रभावित हो रहा, नहीं तो वो उसे जान से मार देगा।

MP में कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा: इस जिले में इंद्रदेव को मनाने हजारों ग्रामीणों ने किया सामूहिक पूजा-पाठ, देखें Video

धारदार हथिया लहराने व धमकी देने का घटना कबाड़ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पीड़ित मामले की एफआईआर के लिए थाने के चक्कर लगता रहा। लेकिन सोहागपुर पुलिस उस रसूखदार दबंग लुटेरा कबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है। बार-बार शिकायत लेकर जाने के बाद सोहागपुर पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया।

बतादें कि, सोहागपुर थाना क्षेत्र के बाणगंगा तिराहे के पास रहने वाले नुरुल हसन कबाड़ का कारोबार करते हैं। लेकिन वही जिले में कबाड़ का काम करने वाले उमर अंसारी, अब्दुल करीम, अब्दुल रहमान अपने अन्य साथी सादिक और औरंगजेब के साथ कबाड़ के दुकान में आकर गली-गालौच करते हुए कबाड़ का काम बंद करने की धमकी दी। आरोपी ने यह तक कह दिया कि तुम्हारे कबाड़ का काम अच्छा चल रहा, जिससे हमारा कबाड़ का काम प्रभावित हो रहा है। जल्द कबाड़ का काम बंद कर दो नहीं तो जान से हाथ धोना पडेगा।

UP का ‘नेमप्लेट’ मॉडल बागेश्वर धाम में लागू! धीरेंद्र शास्त्री का दुकानदारों को अल्टीमेटम, कहा- होगी ‘राम’ और ‘रहमान’ की पहचान

फरियादी ने बताया कि, उनके दो अन्य साथियों ने धारदार हथियार निकाल कर मेरे पास रखे 1 लाख रुपए लुट कर फरार हो गए। इधर धारदार हथिया लहराने व धमकी देने की घटना कबाड़ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हैरत की बात तो यह है कि पीड़ित द्वारा मामले की एफआईआर के लिए थाने के चक्कर लगता रहा, लेकिन सोहागपुर पुलिस उस रसूखदार दबंग लुटेरा कबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई से बचती रही। बाद में फिर सोहागपुर पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज अपना पल्ला झाड़ लिया।

बतादें कि, इन दिनों जिले में कबाड़ियों के हौसले इतने बुलंद है कि, जिले में लगे 11केवी चालू लाइन वायर को काटकर कई लाखों का वायर को चोरी किया था। जिस मामले में शहडोल पुलिस ने 5 चोरों के अलावा 5 कबाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की थी। इतना ही नहीं कबाड़ी खुलेआम हथियार के दम पर SECL से कबाड़ की चोरी तो करते ही है, लेकिन कबाड़ी लोगों के घरों में भी चोरी कराते हैं।

जिले के कोयलांचल में बंद पड़ी कोयला खदान में कबाड़ चोरी करने गए 7 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद शहडोल पुलिस ने कबाड़ियों पर सख्ती बरतते हुए कार्रवाई भी की थी, लेकिन पुलिस के नरम रवैया के बाद पुनः कबाड़ियों के एक बार फिर हौसले बुलंद हो रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले में सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे का कहना है कि रिपोर्ट लिखने में विलम्ब की बात निराधार है, पीड़ित शिकायत पर उक्त लोगों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m