रायपुर- चाकूबाजी के तीन आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. हिमालयन हाइट्स में चार बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. युवक को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया.
शिकायत के बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने चार में से तीन आरोपी को धर दबोचा. एक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया.
एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि रात में जन्मदिन मनाते समय पटाखा फोड़ने पर युवक से विवाद हो गया. इसके बाद बदमाशों ने युवक को चाक़ू मार दिया. जिससे वह घायल हो गया. फिलहाल तीन आरोपी को पकड़ लिया है. एक आरोपी की तलाश जा रही है.