शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब थम गई है. अलग-अलग जिलों में मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसी बीच रविवार को प्रदेश में 32 नए मरीजों की पहचान की गई है. जबकि 6 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 39 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं.
इसे भी पढ़ें ः हाईकोर्ट ने दी MP BJP को राहत, कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन मामले में हुई सुनवाई
प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 780015 हो गई है. मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 9015 हो गया है. अब तक प्रदेश में 780534 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 466 मरीज एक्टिव हैं.
इसे भी पढ़ें ः MP में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, यहां 14 बच्चों हुए बीमार तो मचा हड़कंप
बता दें कि इंदौर में रविवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राजधानी भोपाल में 7, ग्वालियर में 1 और जबलपुर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केसेस की संख्या कुल स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या से कम है. वहीं 38 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें ः BJP विधायक के भाई की गुंडागर्दी, दारू पीने के पैसे न देने पर युवक की शराब की बोतल से की पिटाई