शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9वें सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश उत्सव में आयोजित कीर्तन समागम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने सिख समाज के लिए बड़ी घोषणाएं की.

सीएम ने कहा कि सिख गुरु ने अपना बलिदान देकर धर्म और संस्कृति की रक्षा की है. देशवासी हमेशा सिख गुरुवों के ऋणी रहेंगे. सिख गुरुओं ने मुगल आक्रांताओं ने देश और धर्म की रक्षा की

.

सीएम ने कहा कि पूरा देश आज गुरु तेग बहादुर को उनके 400वे प्रकाश पर्व पर नमन कर रहा है. सिख समाज छत्तीसगढ़ को ऐसे अयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई.

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चे पढ़ेंगे सिख गुरु तेग बहादुर के बलिदान और संस्कार की कहानियां. आज से CG के पाठ्यक्रम में गुरु तेग बहादुर के जीवन की कहानियां शामिल की जाएंगी.

इस दौरान भूपेश बघेल ने कीर्तन समागम में 2 प्रमुख घोषणाएं की. बसना के पास गढ़ फुलझर में पर्यटन स्थल के रूप में सिख समुदाय का तीर्थ स्थल विकसित होगा. इसके साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में गढ़ फुलझर को विकसित किया जाएगा. गुरु नानक देव भ्रमण के दौरान गढ़फुलझर नानक सागर पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, पूर्व मंत्री बृज मोहन अग्रवाल भी शामिल हुए.