Patna News: बिहार के कई जिलों में आज गुरुवार (10 अप्रैल) को दोपहर में तेज आंधी और तूफान ने कहर मचाया। तेज बारिश और आंधी के 7 घंटे बाद भी पूरे मनेर प्रखंड की बिजली बंद है। वहीं, लगभग 3 लाख की आबादी को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। शेरपुर, नेउरा एवं मनेर ग्रिड की आपूर्ति वाले क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ एवं पोल के गिरने के कारण विद्युत आपूर्ति पूर्णत बाधित है।
मनेर शहरी 1 में देर रात तक नहीं आई बिजली
हालांकि विद्युत सुचारु करने के लिए विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी लगे हैं। मनेर 2 में शाम साढ़े सात बजे में बिजली आ गई, लेकिन दरे रात तक मनेर शहरी 1 के विद्युत को चालू नहीं किया जा सका है। यही हाल शेरपुर एवं सराय, बलुआ आदि क्षेत्रों में देर रात तक बिजली नहीं आ सकी थी। आंधी बारिश में महिनावां गांव स्थित मनेर विधायक भाई वीरेंद्र के घर के सामने ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशाल पेड़ गिर गया। जिस कारण से मनेर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 3 घण्टों तक बाधित रहा।
वही, नगर परिषद से जेसीबी मंगवा कर गिरे हुए वृक्ष को सड़क से हटाया गया। तब जाकर पूरी तरह आवागमन चालू हो सका है। आंधी पानी के कारण गेंहू सहित अन्य फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें