स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस नामक महामारी पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले रही हैं, अधिकतर देश इस महामारी से लड़ रहे हैं, ऐसे में दुनियाभर के स्पोर्ट्स इवेंट या तो रद्द किए जा रहे हैं या फिर स्थगित किए जा रहे हैं, दुनिया के कई देश लॉकडाउन हैं खिलाड़ी अपने अपने घरों पर हैं, ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा कदम उठाया है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्टाफ को जून तक के लिए हटा दिया है, वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अभी भी उम्मीद है कि वो इस साल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन करवाएंगे और साथ ही भारत का दौरा भी शेड्यूल के मुताबिक ही होगा।

ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा साल अक्टूबर नवंबर में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।

गौरतलब है कि भारत में अभी हाल ही में लॉक डाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, ऐसे में आईपीएल को भी अनिश्चित काल के लिए टाल गया है, कोरोना वायरस के कहर के चलते न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया का एक मैच तो खाली स्टेडियम में कराया गया लेकिन बाकी मैच रद्द करने पड़े, दौरा बीच में स्थगित करना पड़ा, भारत-साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही रद्द करना पड़ा।