सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। ये कहानी है एक ऐसे शहर की है, जो कभी पूरी तरह आबाद था, लेकिन आज यह पूरी तरह से विरान हो चुका है. यहाँ अनेक ऊँची-ऊँची इमारते तो, लेकिन यहाँ रहने वाला कोई नहीं है. इस शहर में कोई नहीं जा सकता. यहाँ जाना तो दूर कहीं से आपने तस्वीर भी ले ली तो गिरफ्तारी हो जाएगी. यहाँ वीरानियाँ और ख़माशी ऐसी है कि इसे दुनिया का भूतिया नगर भी कहा जाता है.
फोटो गूगल
दुनिया के सबसे बड़ा घोस्ट टाउन का नाम है साइप्रस वरोशा. वरोशा शहर फमागस्ता प्रांत के फेसिंग में कैद है. यह शहर तुर्की सेना के कब्जे में है और यहां तुर्की की पेट्रोलिंग टीम ही आ सकती है. तुर्की पुलिस को छोड़ यहाँ अन्य किसी और को जाने की इजाजत नहीं है. भूतों के शहर के नाम से प्रचलित वरोशा शहर साइप्रस द्वीप के उत्तरी भाग में स्थित है. पहले लाखों पर्यटक यहां घुमने आते थे हॉलीवुड के सितारे एलिजाबेथ टेलर, ब्रिजेट बरदोट ने भी इस जगह का दौरा कर चुके हैं.
फोटो गूगल
जानकारी के मुताबिक लगभग 45 वर्ष पहले इस शहर की आबादी लगभग 40 हजार थी, लेकिन एक डर की वजह से ये शहर रातोंरात खाली हो गया. दरअसल सन् 1974 में तुर्की सेना ने यहां हमला कर दिया था जिसके बाद से नरसंहार के डर से पूरा शहर खाली हो गया. यहां की इमारतें अब खंडहर में तब्दील होने की कगार पर है. यहां के ज्यादातर बीच हमेशा के लिए बंद कर दिए गए है साथ ही यदि किसी ने बाहर से तस्वीर भी लेने की कोशिश की तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाता है.