आज हम आपको एक अनोखे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है. जहां मूर्ती तो पत्थर की है. लेकिन इस अनोखी मूर्ती में रक्त होने का दावा किया जाता है.

नरसिम्हा मंदिर हिन्दू पर्यटकों के बीच एक प्रसिद्ध तीर्थ स्‍थल है. बड़ी संख्या में दर्शनार्थी यहां दर्शन करने आते है.

नरसिंह नर + सिंह (मानव-सिंह)

नरसिंह नर + सिंह (मानव-सिंह) को पुराणों में भगवान विष्णु का अवतार माना गया है. जो आधे मानव एवं आधे सिंह के रूप में प्रकट होते हैं, जिनका सिर एवं धड़ तो मानव का था लेकिन चेहरा एवं पंजे सिंह की तरह थे, वे भारत में, खासकर दक्षिण भारत में वैष्णव संप्रदाय के लोगों द्वारा एक देवता के रूप में पूजे जाते हैं जो सदैव अपने भक्तों की रक्षा के लिए प्रकट होते हैं.

देखे मंदिर से जुड़ी पूरी कहानी का वीडियो