Instagram लगातार यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने पर काम कर रहा है. अपडेशन की इस कड़ी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) में एक नया फीचर आने वाला है. इंस्टाग्राम (Instagram) एक्सपर्टस लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स अपडेट करता रहता है. हाल ही में खबर आई है कि इंस्टाग्राम स्टोरी टाइम को बढ़ाने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है.

इंस्टाग्राम के इस नए फीचर में यूजर्स अब 15 सेकेंड की बजाए 60 सेकेंड की वीडियो स्टोरी पोस्ट कर सकेंगे. हाल ही में इंस्टाग्राम ने एक नए रीपोस्ट (Repost) फीचर्स की घोषणा की है. इससे पहले इंस्टाग्राम ने अपने प्राइवेसी फीचर्स में नए बदलाव करते हुए और भी कई सिक्योरिटी फीचर्स को जोड़ा है. टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम ने यह कंफर्म किया है कि वह स्टोरी टाइम को 15 सेकेंड से बढ़ाकर 60 सेकेंड करने वाला है. दावे में कहा गया है कि इंस्टाग्राम इस फीचर्स को पहले कुछ यूजर्स पर टेस्ट करेगा, इसके बाद इसे साल के अंत तक जारी किया जा सकता है.

retweet की तरह repost

जानकारी के मुताबिक इस फीचर्स को री-ट्वीट की तर्ज पर लाया जा सकता है. जिसमें एक यूजर्स के पोस्ट को आप भी अपनी प्रोफाइल पर री-पोस्ट (Repost) कर सकते हैं. बता दें कि फेसबुक पर भी यूजर्स को अन्य यूजर्स की पोस्ट को शेयर करने की सुविधा मिलती है. इंस्टाग्राम ने हाल ही में अपने प्राइवेसी फीचर में भी कई बदलाव किए हैं. जिसमें 16 साल से कम उम्र के बच्चे संवेदनशील कंटेंट नहीं देख सकेंगे.

संवेदनशील कंटेट को लेकर भी बदलाव

इंस्टाग्राम (Instagram) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि संवेदनशील कंटेंट से बच्चों को बचाने के लिए यह फीचर लॉन्च किया है. इससे पहले तक इंस्टाग्राम पर पेरेंटल कंट्रोल ऑप्शन की मदद से बच्चों के लिए संवेदनशील कंटेंट को बंद या लिमिट किया जाता था. अब कम उम्र के यूजर्स के लिए संवेदनशील कंटेंट को डिफॉल्ट के रूप में सीमित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :