हेमंत शर्मा,इंदौर। देशभर में मशहूर कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज ( Anirudh Acharya Maharaj) को मध्य प्रदेश के इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी (Anirudh Acharya threatened to blow up) मिली है. उत्तर प्रदेश के वृंदावन में अनिरुद्ध आचार्य के आश्रम पर चिट्ठी पहुंची है. धमकी भरे पत्र में एक करोड़ रुपये की मांग भी की गई है. जिससे हड़कंप मच गया है. आचार्य फिलहाल इंदौर में ही भागवत कथा कर रहे हैं.

धमकी भरे पत्र में लिखा है कि हम वृंदावन में तुम्हें तबाह करने और तुम्हारे आश्रम पर बम बरसाने आए हैं. हमारी डिमांड एक करोड़ रुपये की है, जो एक सप्ताह के भीतर देनी होगी. हम लोग यह नहीं चाहते कि आपके माता पिता गुरु बेटा आपके ऊपर मौत की मुहर लगे. इस धमकी भरे पत्र के बाद इंदौर पुलिस ने बाबा की सुरक्षा बढ़ा दी है.

Indore News: बेलेश्वर महादेव मंदिर में बुलडोजर चलाने के विरोध में हनुमान चालीसा का किया गया पाठ, बावड़ी धंसने से 36 लोगों की गई थी जान

अनिरुद्ध आचार्य ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लेटर मिला है. लेटर में बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक करोड़ रुपए की आतंकवादी संगठन ने मांग की है. लिखित में इस तरह से पहली बार किसी ने धमकी दी है. एक कार्यकर्ता को यह लेटर मिला है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. अब सरकार और पुलिस इस पर अपनी कार्रवाई करे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उज्जैन में पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण: आज कथा सुनने पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, शॉल ओढ़ाकर महाराज का किया सम्मान, भगवताचार्य अनिरुद्धाचार्य भी मिले

आचार्य अनिरुद्ध को मिली धमकी के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में आचार्य की पूरी चिंता की जाएगी. इस तरह के विषय पर संबंधित को तहकीकात भी कर दिया गया है. आचार्य की पूरी सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा.

श्री अनिरुद्ध आचार्य जी ध्यान से पढें

हम लोग तुम्हे बर्बाद करने और तुम्हारे आश्रम को बम उड़ाने के लिए बन्दावन आए थे. हमारी डिमांड एक करोड़ रुपए की है. जिसे एक सप्ताह अन्दर देना होगा. हम लोग यह नहीं चाहते कि आपके माता पिता गुरू बेटा या आपके ऊपर मौत की मुहर लगे. आपके पंडाल में 40 या 50 लोगों की मौत हो. पूरे भारत में आपका नाम मिट्टी में मिल जाए. यह सब आपके हाथ में है. जब आप इंदौर में कथा सुना रहे होंगे. जब आपके पास आपकी फैमली के अशुभ समाचार आएंगे तो आपके पास पछताने के अलावा कुछ नहीं रहेगा.

अगर आप पुलिस केस या कोई चालाकी करने की कोशिश करें, तो इसका रहजाना तुम्हें भरना ही पड़ेगा, फिर आपके न तो तो रुतबा न इज्जत और पैसा नहीं रहेगा. ऐसी जिन्दगी जीने का कोई फायदा नहीं. लेटर पढ़ने के बाद पंडाल वाले गेट पर राधे लिख देना. हमारे जो पाँच आदमी है, जो आपके ऊपर आपकी फैमली के ऊपर नजर रखे हुए है. बम और हथियारों से लैस है. आपको मारना कोई बड़ी बात नहीं है.

हमें सब पता है कि रात को कितने बजे सोते हो कितने बजे सुबह उठते हो और आप दिन में कहाँ कहाँ जाते हो. आप तो लथा करते हो. आप खुद ही समझदार है. जब 1 करोड़ से आपके हो जाए तो गेट में राधे लिखा है वहां कृष्ण लिख देना. हमारे आदमी समझ जायेंगे कि पैसा आपके पास हो गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus