अजय नीमा, उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी इन दिनों कथा सुना रहीं है। इसी बिच उन्होंने शनिवार को बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके साथ ही वे सुबह होने वाली भस्मारती में भी शामिल हुई। मिडिया से चर्चा कर उन्होंने कहा आरती में शामिल होकर मैंने स्वयं को बाबा महाकाल के करीब पाया।

मतगणना से पहले महाकाल के दरबार में शिवराज: पूजन अभिषेक कर बाबा से जीत का मांगा आशीर्वाद

प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी ने शनिवार यानी 25 निवंबर को बाबा महाकाल के दर्शन किए। वे सुबह होने वाली भस्मारती में भी शामिल हुई। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद जया किशोरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज मैं भस्म आरती में शामिल हुई थी। मंदिर में बहुत अच्छी व्यवस्था है जिसके लिए मंदिर समिति को धन्यवाद इस आरती में शामिल होकर मैंने स्वयं को बाबा महाकाल के करीब पाया।

अंधविश्वास की इंतेहा ! महिला के शरीर पर गहरे घाव के दिए जख्म, बीमार होने पर तंत्र-मंत्र के नाम पर तलवार से किया ये हाल

बता दें कि, आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी की पिछले कुछ दिनों से उज्जैन शहर में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है, जहां पर वह प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा सुना रही हैं। वहीं शनिवार सुबह विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में अलसुबह होने वाली भस्मारती में उन्होंने दर्शन किए। जहां में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus