मथुरा. भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने पहुंचे श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के पक्षकार और कथावाचक कौशल किशोर को पुलिस ने गेट नंबर 1 से गिरफ्तार कर लिया है।

कथावाचक देहरी पूजन करने पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षा एजेंसी ने उन्हें रोक दिया और कुछ ही देर बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि कथावाचक कौशल किशोर आज सुबह श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे थे। वे गेट नंबर 1 से अंदर जाने ही वाले थे कि तभी सुरक्षा एजेंसी के जवानों ने उन्हें रोक लिया।

इसे भी पढ़ें: ‘बाबा साहेब ने समानता-स्वाभिमान की अलख जगाई…’, आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर CM योगी का बयान, कहा- उनका जीवन दर्शन हमें एक नई प्रेरणा देता है

सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते दर्शन पर रोक है, इसलिए प्रवेश नहीं दिया जा सकता। लेकिन जब बात बढ़ी, तो पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इसे भी पढ़ें: ‘होमगार्ड जवानों को पहले उपेक्षित किया जाता था…’, सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- हमारी सरकार ने दैनिक और प्रशिक्षण भत्तों में वृद्धि की

पूछताछ में कौशल किशोर का कहना है कि मैं सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने आया हूं, एक भक्त होने के नाते देहरी पूजन करने आया था, इसके अलावा मेरा कोई उद्देश्य नहीं। प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करते हुए ही मैं आया था। कथावाचक का साफ कहना है कि वह किसी भी तरह की व्यवस्था तोड़ने नहीं आए थे, बल्कि भक्ति भाव से दर्शन करने निकले थे।

इसे भी पढ़ें: विकास बोलता है..! किसानों ने लगाई कृषि चौपाल, प्रदेश की सुरक्षा, अन्नदाता की समृद्धि और अनवरत बिजली आपूर्ति को लेकर योगी सरकार को सराहा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H