शिखिल ब्यौहार, भोपाल। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। सीहोर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदीप मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना भगवान शिव से कर दी। उनके इस बयान के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है।
प्रदीप मिश्रा ने कहा, “शिव भी विष पीते हैं… राष्ट्र की रक्षा करते हैं… संघ भी राष्ट्र की रक्षा करने में लगा हुआ है।” कथावाचक का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे संघ की प्रशंसा मान रहे हैं, तो कुछ इसे अनावश्यक तुलना बता रहे हैं। प्रदीप मिश्रा पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। इस नए बयान से राजनीतिक और धार्मिक हलकों में बहस छिड़ गई है। फिलहाल प्रदीप मिश्रा या RSS की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अकूत धन संपदा को बचाने चाटुकारिता कर रहे कथित कथा वाचक प्रदीप मिश्रा- कांग्रेस
प्रदीप मिश्रा के बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर विक्रम चौधरी ने कहा कि अकूत धन संपदा को बचाने चाटुकारिता कर रहे कथित कथा वाचक प्रदीप मिश्रा।जब व्यास पीठ पर बैठकर महादेव की तुलना किसी नेता या संगठन से की जाती हो तो यहां से भक्ति नहीं सत्ता की चाटुकारिता निकलती है..प्रदीप मिश्रा ने धर्म को धंधा बनाया है.. प्लास्टिक के रुद्राक्ष बेचे हैं.. और अकूत धन संपदा खड़ी की है। यह बिजनेस सर्वाइवल प्रैक्टिस कर रहे हैं, अपना धन बचाना है इसलिए..ऐसे घोर निंदनीय बयान दे रहे हैं।
कांग्रेस ने कहा यह कथा वाचक नहीं रह गया है. कालों के काल महाकाल की तुलना किसी से करना यह घोर पाप है। आप संपत्ति बचाए..लेकिन हम हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ ना करें..यह धर्म की सीधी क्षति है। हो सकता है सरकार आपको छोड़ दे, लेकिन महाकाल के काल से नहीं बच पाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


