विकाश कुमार/बाढ़: राजधानी पटना के बाढ़ अंचल कार्यालय का अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिलाहै, जहां एक आवेदनकर्ता ने अपने नाम पर ब्लूटूथ नॉइस और पिता और मां के नाम पर ईस्ट वुड लिखा. वहीं, फोटो भी ब्लूटूथ का भेजा. 

प्रमाण पत्र हुआ निर्गत 

इसके बाद आज उसका प्रमाण पत्र निर्गत किया गया, जिसमें फोटो ब्लूटूथ का है और प्रमाण पत्र में नाम ब्लूटूथ नॉइस और माता और पिता का नाम ईस्टवुड लिखा हुआ है. इस संदर्भ में जब हमने आवेदनकर्ता से बात की. 

जानबूझकर किया अप्लाई 

उन्होंने बताया कि हमने जानबूझकर यह अप्लाई किया है, ताकि इससे पता चले कि किसी का भी प्रमाण पत्र निर्गत करने में जांच किया जाता है कि नहीं. वहीं, संदर्भ में जब बाढ़ अनुमंडल अधिकारी से हमने बात की, तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी. बता दें कि इसी शख्स ने आवास प्रमाण पत्र भी बनाया था.

ये भी पढ़े- Bihar News: सोन नदी में अचानक आया उफान, हाई अलर्ट जारी!