रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा जिले के रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम लमगांव से एक अनोखी चोरी की घटना सामने आई है. यहां रहने वाले बुजुर्ग फहीमुदिन ने अपने खास मुर्गे की चोरी से दुखी होकर एसपी ऑफिस पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है. फहीमुदिन ने अपने पड़ोसी और ग्राम सचिव ताज अहमद पर मुर्गा चोरी करने का आरोप लगाया है. इस चोरी के पीछे जमीन विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है.
बुजुर्ग फहीमुदिन ने बताया कि उनके और ताज अहमद के बीच जमीन विवाद कोर्ट में चल रहा है. इसी रंजिश के चलते ताज अहमद ने उनके घर की कच्ची छत तोड़कर उनका 4 साल पुराना खास मुर्गा चुरा लिया. फहीमुदिन का यह मुर्गा उनके लिए खास था, क्योंकि उन्होंने इसे अपने बेटे की शादी के लिए सिरनी फातिहा करने की मन्नत के रूप में पाल रखा था. मुर्गे की चोरी से उनका सपना अधूरा रह गया, जिससे वह बेहद दुखी हैं.
मुर्गा चोरी की पुलिस चौकी में नहीं हुई कार्रवाई
फहीमुद्दीन ने इससे पहले रघुनाथपुर चौकी में मुर्गा चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई न होने से निराश होकर अब उसने एसपी कार्यालय में गुहार लगाई है.
इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि शिकायतकर्ता फहीमुदिन और पड़ोसी ताज अहमद के बीच जमीन विवाद को लेकर व्यवहार न्यायालय में केस चल रहा है. रंजिस के चलते शिकायतकर्ता के कच्चे छत को तोड़ कर युवक ताज अहमद ने मुर्गा चोरी की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक