Liquor party : देशभर में रंगों का त्योहार होली दो साल बाद कोरोना महामारी के प्रतिबंध हटने के बाद धूमधाम से मनाया गया. छिटपुट घटनाओं के बीच लोगों ने जमकर होली पर मस्ती की. वहीं, बागपत में होली की पार्टी (Holi Party) के दौरान बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

बताया जा रहा है कि जब शराब पार्टी में नमकीन (चखना) खत्म हो गया तो चाचा भतीजे का कान ही खा (Uncle ate nephews ear) गया. इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. पार्टी में शामिल सभी लोगों ने दौड़ लगा दी.

बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़ित भतीजा खुद कोतवाली पहुंचा और पुलिस से शिकायत की. होली के दौरान हुई ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले में किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

बागपत पुलिस के अनुसार, ये घटना गांव के पट्‌टी देशू की की है. जहां होली की पार्टी का जश्न मनाया जा रहा था. गांव के काफी लोग पार्टी में शामिल हुए थे. एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाने के बाद सभी लोग एक जगह बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे. इस पार्टी में चाचा-भतीजे भी शामिल थे.

बताया जा रहा है कि इसी बीच चखना खत्म हो गया. सभी लोग शराब के साथ चखने की डिमांड कर रहे थे. इस पर चाचा ने अपने भतीजे से चखना लाने के लिए कहा तो बहसबाजी शुरू हो गई. भतीजा भी शराब के नशे में था, उसने चाचा से कह दिया कि क्यों चखना खत्म होने की बात को लेकर मेरे कान खा रहा है. यह सुनते ही चाचा भी झट ताव में आ गया और बोला कि आ आज तेरे कान ही खा लेता हूं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus