दिल्ली. सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे वीडियो वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही अजीबो-गरीब एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लबालब भरे पानी को चिरते हुए जमीन ऊपर की ओर उठने लगती है. इसके बाद पानी से बाहर आई जमीन में दरारें फटती हैं और उसकी मिट्टी बगल में भरे पानी में गिरने लगती है. इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. ये एक नया तजुरबा है, जो पानी नीचे और जमीन ऊपर आ रही है.

1 मिनट 58 सेकेंड के इस अनोखे वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. कई लोग इस वीडियो को कुदरत का चमत्कार बता रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसा अजूबा किसी ने कभी नहीं देखा होगा. आपको विश्वास नहीं होगा पानीपत यूपी बॉर्डर पर कुदरत का करिश्मा जमीन उठती हुई दिखाई दे रही है”.

इसे भी पढें- हाउसफुल 4 की इस एक्ट्रेस ने 3 घंटे में बढ़ाया 15 किलो वजन, आप भी देखिए ये वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पानी के भीतर से जमीन के उपर आने का दावा तो सही है लेकिन यह वायरल वीडियो हरियाणा के पानीपत का नहीं, बल्कि करनाल के कुचपुरा गांव का है और ये वीडियो 14 जुलाई 2021 का है. दरअसल ये घटना कुचपुरा गांव के एक किसान के खेत में घटी थी. जानकारों के मुताबिक काफी गर्मी और सूखे के बाद धरती के नीचे का तापमान अधिक बढ़ गया था. इसके बाद वहां जब अचानक भारी वर्षा हुई तो धरती के नीचे अधिक तापमान होने की वजह से गड्ढे वाले खेत में जमा पानी अंदर से जलवाष्प/गैस में परिवर्तित हो गया, जिसके कारण वहां भारी दबाव बना और इससे जमीन की ऊपरी परत ऊपर की ओर उठती गई.

देखिए वीडियो 

https://youtu.be/7CZNcA9Z29s

1 मिनट 58 सेकेंड के इस अनोखे वीडियो को हरियाणा के पानीपत के नाम से शेयर किया जा रहा था, लेकिन दरअसल यह वायरल वीडियो हरियाणा के करनाल के कुचपुरा गांव का है. उस गांव के लोगों से इस घटना के बारे में मिली जानकारी में पता चला कि यह घटना 14 जुलाई 2021 की है.

गड्ढे से अंदर गया पानी

मीडिया से बातचीत में खेत के मालिक नफे सिंह ने बताया, “हमने फसल कम होने के कारण जमीन की मिट्टी को बदलने का फैसला लिया था और कुछ दिन पहले ही हमने इस खेत की मिट्टी को खुदवा कर बेची थी. जिस वजह से वहां काफी गड्ढा हो गया था, फिर उस गड्ढे को भरने के लिए हमने इसमें राइस मिल की राख और मिट्टी डाली थी. लेकिन इसी बीच तेज बारिश की वजह से खेत के गड्ढे में पानी भर गया और एक दिन उसमें से एक हिस्से की जमीन फटकर ऊपर आ गई. इस घटना को कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.”

इसे भी पढें- Captain India : कार्तिक आर्यन की फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, पायलट की भूमिका में आएंगे नजर …

इस वीडियो की सच्चाई को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर बीडब्लू पांडे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “यह वायरल वीडियो बिलकुल सत्य प्रतीत हो रहा है, ये कोई आश्चर्यचकित घटना नहीं है और यह एक सामान्य भू प्राकृतिक घटना है. अभी जब बीते दिन जब मार्च, अप्रैल, मई और जून तक सूखा पड़ा, अधिक गर्मी बढ़ी. जमीन के नीचे का तापमान बढ़ा. जब अचानक भारी बारिश हुई तो वहां गड्ढे में जमा पानी उच्च तापमान की वजह से जलवाष्प/गैस में परिवर्तित हो गया और भारी दबाव के कारण जमीन की ऊपरी परत ऊपर उठ गई. जमीन ऊपर उठने से वहां तनाव पैदा हुआ और मिट्टी के बड़े बड़े खंड होकर टूट गए.

प्रोफेसर बीडब्लू पांडे ने ये भी बताया कि इस घटना में किसान के द्वारा मिट्टी कटाई के बाद उस खेत में राख डाली गई थी तो राख में कार्बन की मात्रा अधिक होती है, जिससे तापमान में और अधिक वृद्धि हो जाती है, नीचे तापमान अधिक होने की वजह से जलवाष्प बना और वह मिट्टी के साथ राख भी ऊपर आ गई जो इस घटना की पुष्टि करता है.”

हालांकि इस घटना के बाद खेत में एक सीमा से अधिक खुदाई करने के कारण किसान के ऊपर माइनिंग विभाग के द्वारा एक मामला भी दर्ज किया गया है.