शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति ने अजीबोगरीब फरमान जारी है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर 2 से ज्यादा छात्र समस्या को लेकर मिलने आए तो पहले उन्हें थाना प्रभारी से इजाजत लेनी होगी। वहीं छात्रों ने इसका विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र परेशानी लेकर जाते है तो उन्हें पुलिस की धमकी दी जाती है।

भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति ने अजीब फरमान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति से अपनी समस्या को लेकर दो छात्र ही मिल सकते हैं। यदि दो से अधिक संख्या में मिलना चाहते हैं, तो कृपया थाना प्रभारी, बागसेवनियां से अनुमति लेकर ही प्रवेश करें। यह सूचना यूनिवर्सिटी के अंदर लगाई गई है।

MP ATS को मिली बड़ी कामयाबी: गिरफ्तार आतंकी अजमल कसाब की तरह करना चाहता था हमला! निशाने पर थे सुरक्षा बल

यूनिवर्सिटी के कुलपति के आदेश के मुताबिक, एक बार में दो छात्र ही जाकर मिल सकते हैं। इसे लेकर छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रमुख ‘कुलपति’ है न कि थाना क्षेत्र का ‘थाना प्रभारी’ है। शिक्षा और अन्य समस्याओं को लेकर कुलपति को छात्रों से बात करनी होगी। वहीं स्टूडेंट्स ने कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र जब समस्या लेकर जाते है तो उन्हें पुलिस की भी धमकी दी जाती है।

EXCLUSIVE: दिल्ली, जबलपुर के बाद ग्वालियर न्यू एयरपोर्ट बिल्डिंग में पानी का रिसाव, बारिश के बाद बने हालात, क्वालिटी और असेसमेंट पर उठे सवाल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m