शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीते की मौत पर वन मंत्री का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक दिन हम सभी को दुनिया छोड़कर जाना है। हम सभी को एक न एक दिन मरना है। मरना और जीना चलता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि चीतों की मौत पर जांच के आदेश दिए हैं।
एमपी के वन मंत्री नागर सिंह चौहान का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कूनो में हुई चीते की मौत पर उन्होंने अजीबोगरीब बयान दिया। वन मंत्री ने कहा कि कूनो में चीते की मौत जरूर हुई है। एक न एक दिन हमें भी दुनिया छोड़कर जाना है। मरना और जीना तो चलता रहेगा।
MP BREAKING: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, नामीबिया से भारत लाया गया था ‘शौर्य’
उन्होंने आगे कहा कि चीता अगर मरा है तो हमने जांच के निर्देश दिए है, उसकी मेडिकल जांच होगी। जांच के बाद कारणों का पता चलेगा, कहीं भी अधिकारी की लापरवाही होगी, तो उसके खिलाफ हम कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।
शावकों के जन्म पर दी बधाई
वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने पालपुर कूनो नेशनल पार्क में चीता परिवार में नये सदस्यों के जन्म पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पालपुर कूनो नेशनल पार्क का वातावरण चीतों के स्वास्थ्य के लिये अनुकूल साबित हुआ है। चीता परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि का सफल परिणाम है।
उन्होंने कहा कि चीता संरक्षण व संवर्धन के लिये पीएम के मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश और देश का नाम दुनिया में हुआ है। वन्य जीव प्रबंधन की दृष्टि से चीता परियोजना अन्य देशों के लिये एक उदाहरण बन गया है। वन्य जीव विशेषज्ञ चीता परियोजना का अध्ययन करने मध्यप्रदेश आ रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक