एक मंत्री ने लड़कियों को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया. उन्होंने प्रेम संबंधों में घर छोड़ने वाली लड़कियों पर टिप्पणी की. उन्होंने लड़कियों में संस्कारों की कमी बताते हुए अभिभावकों को दोषी ठहराया. मंत्री ने प्रेम संबंधों में घर छोड़ने वाली लड़कियों के बारे में कहा “लड़कियों में संस्कारों की कमी है क्योंकि उनके अभिभावक ध्यान नहीं देते हैं.”
उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला शनिवार को कासगंज पहुंचीं. उन्होंने प्रेम संबंधों में घर छोड़ने वाली लड़कियों पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कासगंज जनपद की लड़कियों में संस्कारों की कमी है, क्योंकि उनके अभिभावक ध्यान नहीं देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि वह महिला अपराधों को लेकर गंभीर रहे.
इसे भी पढ़ें – प्रयागराज हिंसा : मुख्य आरोपी जावेद के घर पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात
बता दें कि इससे पहले प्रतिभा शुक्ला ने नवीन गल्ला मंडी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया. इसके बाद भैसोरा बुजुर्ग में जल जीवन मिशन के तहत बन रहे प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने कासगंज जनपद के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में बिंदुवार समस्याओं की सुनवाई की गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक