शब्बीर अहमद, भोपाल। खंडवा लोकसभा सहित तीन विधानसभा में होने वाले उपचुनाव, नगरीय चुनाव और मानसून सत्र को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस की बैठक चल रही है। बैठक में पूर्व मुख्यंत्री दिग्विजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
बैठक में पहुंचे जिला अध्यक्ष कोरोना से जान गंवाने वालों की कमलनाथ को जानकारी दे रहे हैं। इससे माना जा रहा है कि कोरोना से हुई मौतों पर लगातार मुखर रही कांग्रेस अब सरकार को सदन में इस मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर रही है। कमलनाथ ने प्रदेश में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा मौतें होने का दावा किये थे। जिसके बाद बीजेपी ने कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
बैठक को लेकर वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आने वाले 15 दिनों में संगठन को लेकर बड़े निर्णय होंगे। बैठक में लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस नेताओं की ड्यूटी तय होगी। साल 2023 के चुनाव के मद्देनजर हम हमारे ब्लॉक और मंडलम सेक्टर्स को और छोटा करेंगे, ताकि प्रभावी रूप से जनता तक पहुंच सकें। हर विंग की ज़िम्मेदारी तय होगी, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चा होगी।
इसे भी पढ़ें ः शिक्षण शुल्क के अलावा स्कूल ने लिया है अगर अतिरिक्त फीस तो उन्हें यह करना पड़ेगा, आदेश जारी
दूसरी लाइन के नेताओं को दी जाएगी कमान
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि एमपी कांग्रेस कमेटी को भंग किया जा रहा है , यह तय हो चुका है कि सेकेंड लाइन के हाथों में कमान दी जानी चाहिए। सज्जन वर्मा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल होने से इंकार किया है, उन्होंने कहा मैं दौड़ में नहीं हूं, तीसरी लाइन का नेता हूं।
चंदा वसूली के लिए बैठकें
उधर कांग्रेस की बैठक पर मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है। सारंग ने कहा कि चंदा वसूलने के लिए कांग्रेस को चुनाव में जाना है और चंदा वसूली करनी है तो बैठक करनी पड़ेगी। सिर्फ चंदा वसूली के लिए कांग्रेस जनता के बीच जाएगी। कांग्रेस में पदों के लिए बोलियां लगती है और चंदा वसूली के लिए चुनावी बैठकें होती हैं।
इसे भी पढ़ें ः नशे में धुत्त असिस्टेंट कमिश्नर का बीच सड़क पर हंगामा, पहले कार को मारी टक्कर फिर लड़कों की कर दी पिटाई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक