अमृतांशी जोशी, भोपाल। बीजेपी और संघ की समन्वय बैठक आज होगी। बैठक में सियासी मुद्दों से लेकर मिशन-2023 की रणनीति पर चर्चा होगी। वहीं शिवराज कैबिनेट की बैठक आज मंत्रालय में होगी। बैठक में आवारा पशुओं के कानून को मंजूरी मिल सकती है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों के कामकाज की रिपोर्ट भी लेंगे। कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल मंगू भाई पटेल से आज मुलाकात करेंगे। सीएम 11 बजे राजभवन में मुलाकात करेंगे।

शुपालकों-किसानों के लिए GOOD NEWS: देशी गाय पालने पर हर महीने मिलेंगे 900 रुपए, मवेशियों को खुला छोड़ना पड़ेगा महंगा, पशु मालिक को लगेगा 5 हजार जुर्माना

बीजेपी और संघ की समन्वय बैठक आज होगी। बैठक में सियासी मुद्दों से लेकर मिशन-2023 की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में किसान, आदिवासी,और दलित वर्गों लेकर विचार- विमर्श होगा। बैठक में संघ के क्षेत्रीय प्रचारक दीपक बिस्पुते, प्रदेशअध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल हो सकते हैं। बैठक में विद्यार्थी परिषद और भारतीय मजदूर संघ के प्रमुख पदाधिकारी को भी बुलाया गया है।

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज मंत्रालय में दोपहर 1 बजे से होगी। बैठक में आवारा पशुओं के क़ानून को लेकर मंज़ूरी मिल सकती है। कैबिनेट में नगर पालिका विधि संशोधन अध्यादेश 2022 लाया जाएगा। साथ ही मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ कॉर्परेशन के लिए स्वीकृत पदों का युक्तियुक्तकरण पर मुहर लगेगी। भारतीय वन सेवा में पीसीसीएफ के चार पद एक साल के लिए मंज़ूर करने का भी प्रस्ताव जारी हो सकता है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रियों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड भी लेंगे। सभी मंत्रियों के साथ विभागीय बैठक लेंगे। त्रियों के साथ अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव भी शामिल होंगे। 3 से 11 जनवरी तक आयोजित विभागीय समीक्षाओं में दिए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।

MP Big Breaking: लव जिहाद के आरोपी के घर पर चला मामा का बुलडोजर, आरोपी इमरान ने राजू बनकर हिंदू युवती से की थी शादी, जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर दो भाइयों और मौलाना समेत 7 लागों से करवाया था रेप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus