अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। जिला मुख्यालय में इन दिनों आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या आम लोगों के लिए गंभीर परेशानी बनती जा रही है। गुरुवार को शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पागल कुत्ते ने अलग-अलग इलाकों में घूमते हुए दर्जनों लोगों पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लोग दहशत में आ गए और सड़कों पर भगदड़ की स्थिति बन गई।

15 से अधिक लोग बने शिकार

जानकारी के अनुसार पागल कुत्ते ने धनपुरवा, महद्दीगंज, कबीरगंज, बौलिया रोड और पोस्ट ऑफिस चौराहे सहित अन्य इलाकों में करीब 15 लोगों को काट लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुत्ता बेहद आक्रामक था और सामने आने वाले हर व्यक्ति पर झपट रहा था।

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

कुत्ते के हमले में घायल सभी लोग सदर अस्पताल और निजी क्लिनिकों में इलाज करा रहे हैं। धनपुरवा निवासी रंजू देवी ने बताया कि गुरुवार सुबह अचानक एक कुत्ता उनके घर में घुस आया और भगाने के दौरान उन्हें काट लिया। वहीं पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास खड़े विनय कुशवाहा ने बताया कि उनकी आंखों के सामने कुत्ते ने 10 से 15 लोगों को काट लिया।

बच्चों पर भी हमला, लोग नाराज

सराय रोड निवासी सरिता देवी ने बताया कि वह अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी कुत्ते ने उनकी बच्ची के पैर में काट लिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

गौरतलब है कि रोहतास जिला बिहार में आवारा कुत्तों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर बताया जाता है। बावजूद इसके आवारा कुत्तों को पकड़ने और नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।